राजनाथ ने सीआरपीएफ के कमांडिंग आफिसर की मौत पर दुख व्यक्त किया
नयी दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के हमले में सीआरपीएफ के एक कमांडिंग आफिसर की मौत पर आज गहरा दुख व्यक्त किया और घायलों को बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली लाने का आदेश दिया. सिंह ने एक बयान में कहा कि सीआरपीएफ के कमांडिंग आफिसर […]
नयी दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के हमले में सीआरपीएफ के एक कमांडिंग आफिसर की मौत पर आज गहरा दुख व्यक्त किया और घायलों को बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली लाने का आदेश दिया. सिंह ने एक बयान में कहा कि सीआरपीएफ के कमांडिंग आफिसर प्रमोद कुमार ने श्रीनगर में आतंकवादियों के हमले के दौरान बहादुरी से मुकाबला किया. सिंह ने कहा कि उन्हें कुमार की मौत से गहरा दुख हुआ है.
सीआरपीएफ अधिकारी को उनके साहस और सर्वोच्च बलिदान के लिए सलाम करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि कुमार ने अपनी आखिरी सांस तक राष्ट्र की सेवा की.उन्होंने कुमार के परिवार के साथ संवेदना जतायी.सिंह ने सीआरपीएफ के महानिदेशक के दुर्गा प्रसाद से कहा कि घटना में घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली लाया जाए.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं घायल सीआरपीएफ जवानों के जल्द ठीक होने के लिए भी कामना करता हूं .” देश आज जब 70वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा था, आतंकवादियों ने श्रीनगर में सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया जिसमें सीआरपीएफ अधिकारी की मौत हो गयी और नौ सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी भी मारे गए.