स्नातकों के लिए मौका सीनियर टीचर बनने का
यदि आपका सपना टीचर बनने का है, तो समझिए वह जल्द ही सच होनेवाला है. हाल में राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने वरिष्ठ अध्यापक (ग्रेड 2) के 6468 पदों पर भरती के लिए अधिसूचना जारी की है, जिसके तहत हिंदी, अंगरेजी, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, उर्दू और पंजाबी विषय के लिए शिक्षकों की […]
यदि आपका सपना टीचर बनने का है, तो समझिए वह जल्द ही सच होनेवाला है. हाल में राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने वरिष्ठ अध्यापक (ग्रेड 2) के 6468 पदों पर भरती के लिए अधिसूचना जारी की है, जिसके तहत हिंदी, अंगरेजी, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, उर्दू और पंजाबी विषय के लिए शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. इन रिक्तियों के लिए आवेदन करने के साथ आयोग द्वारा आयोजित की जानेवाली परीक्षा की तैयारी कर आप सीनियर टीचर की पहचान पा सकते हैं.
टीचिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाने की ख्वाहिश रखनेवाले उम्मीदवारों को राजस्थान लोक सेवा आयोग बेहतरीन अवसर प्रदान कर रहा है. हाल में आरपीएससी, अजमेर ने स्थायी/अस्थायी आधार पर विभिन्न विषयों के सीनियर टीचर पदों की भरती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है. योग्य उम्मीदवार 31 अगस्त, 2016 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
विषयवार रिक्तियों का विवरण
सीनियर टीचर के कुल 6468 पदों पर अावेदन मांगे गये हैं, जिसमें हिंदी के 1269, अंगरेजी के 626, गणित के 442, विज्ञान के 248, सामाजिक विज्ञान के 1531, संस्कृत के 2295, उर्दू के 39 और पंजाबी के 18 पद शामिल हैं.
कौन कर सकता है आवेदन
मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से वैकल्पिक विषय के रूप में संबंधित विषय के साथ स्नातक या समकक्ष परीक्षा पास करनेवाले उम्मीदवार हिंदी, अंगरेजी, गणित, संस्कृत, उर्दू और पंजाबी विषयों के लिए आवेदन कर सकते हैं. विज्ञान विषयों के लिए नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन द्वारा मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से वैकल्पिक विषय – भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जूलॉजी, बॉटनी, माइक्रो बायोलॉजी, जैव प्रौद्योगिकी और जैव रसायन विज्ञान के साथ ग्रेजुएट परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
अन्य पदों के लिए निर्धारित योग्यता का विवरण दिये गये लिंक से प्राप्त करें. इन पदों के लिए आवेदन करनेवाले उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी, 2017 के आधार पर 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जायेगी.
परीक्षा के माध्यम से होगा चयन
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जायेगा. लिखित परीक्षा को दो पेपरों में बांटा गया है.
पहला पेपर : पहला पेपर 200 अंकों का होगा, जिसके सभी प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को कुल दो घंटे का समय दिया जायेगा. परीक्षा के प्रथम प्रश्न पत्र में 100 प्रश्न पूछे जायेंगे, जिसमें राजस्थान के जियोग्राफिकल, हिस्टोरिकल, कल्चरल और जनरल नॉलेज से संबंधित 80 प्रश्न, राजस्थान से संबंधित करेंट अफेयर्स के 20 प्रश्न, देश-दुनिया की जनरल नॉलेज से संबंधित 60 प्रश्न और एजुकेशनल साइकोलॉजी के 40 प्रश्न पूछे जायेंगे.
दूसरा पेपर : लिखित परीक्षा का दूसरा प्रश्न पत्र 300 अंकों का होगा, जिसके सभी प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवार के पास कुल दो घंटे 30 मिनट का समय होगा. इस प्रश्न पत्र में 150 प्रश्न पूछे जायेंगे, जिसमें प्रासंगिक विषय के बारे में माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्तर के 180 अंकों के प्रश्न, प्रासंगित विषय से संबंधित स्नातक स्तर के 80 अंकों के प्रश्न और प्रासंगिक विषय के शिक्षण विधियों से संबंधित 40 अंकों के प्रश्न पूछे जायेंगे.
विषय के अनुसार सिलेबस की जानकारी के लिए देखें : https://rpsc.rajasthan.gov.in/Syllabus.aspx
महत्वपूर्ण जानकारियां
वेतनमान : 9,300-34,800 व ग्रेड पे 4200 रुपये प्रतिमाह.
आवेदन शुल्क : सामान्य व पिछड़ा वर्ग (क्रीमी लेयर) / विशेष पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 350 रुपये, राजस्थान के गैर क्रीमी लेयर ईसा पूर्व और विशेष ईसा पूर्व उम्मीदवारों के लिए केवल 250 रुपये और राजस्थान के सभी विकलांग व अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये.
कैसे करें आवेदन : उम्मीदवार 31 अगस्त, 2016 तक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/Recruitment Advertisements/BF45C55203 B049999DCEF74E0A435C9D.pdf