गेट-2017 से आइआइटी में पढ़ने का सपना होगा पूरा
इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उच्च शिक्षा के रास्ते एक शानदार भविष्य का सपना संजोनेवाले युवाओं के लिए गेट एक अहम परीक्षा है. गेट स्कोर से इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु और देश के प्रमुख सात भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों सहित कई प्रतिष्ठित संस्थानों में एमटेक, एमइ एवं पीएचडी में प्रवेश मिलता है. इसके साथ ही पीएसयू […]
इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उच्च शिक्षा के रास्ते एक शानदार भविष्य का सपना संजोनेवाले युवाओं के लिए गेट एक अहम परीक्षा है. गेट स्कोर से इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु और देश के प्रमुख सात भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों सहित कई प्रतिष्ठित संस्थानों में एमटेक, एमइ एवं पीएचडी में प्रवेश मिलता है. इसके साथ ही पीएसयू जॉब के लिए भी इस परीक्षा का स्कोर आवश्यक है. जानिए गेट-2017 के बारे में विस्तार से…
इंजीनियरिंग, ऑर्किटेक्चर एवं साइंस में ग्रेजुएशन डिग्री के बाद आगे की पढ़ाई आइआइटी जैसे किसी प्रतिष्ठित संस्थान से करना चाहते हैं, तो गेट – 2017 के लिए तैयार हो जाएं. गेट-2017 (ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग- 2017 ) का नोटिफिकेशन आ गया है. इस बार गेट का आयोजन आइआइटी रुड़की द्वारा किया जा रहा है. इस परीक्षा के माध्यम से उच्च शिक्षा का रास्ता तो बनता ही है, साथ ही बहुत से सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में कैरियर शुरू करने का मौका भी मिलता है.
क्या है गेट और कहां मिलेगा प्रवेश
गेट अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होनेवाली प्रवेश परीक्षा है, जो इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी/ ऑर्किटेक्चर में ग्रेजुएट एवं साइंस में पोस्टग्रेजुएट करनेवाले अभ्यर्थियाें के लिए एक रास्ता बनाती है उच्च शिक्षा हासिल करने का. गेट स्कोर एक अभ्यर्थी की उसके प्रदर्शन के अधार पर किसी संस्थान में प्रवेश से लेकर नौकरी तक के लिए उम्मीदवारी तय करता है.
गेट स्कोर के आधार पर उच्च शिक्षा के केंद्रीय वित्त पोषित भारतीय संस्थानों में पोस्ट-ग्रेजुएट प्रोग्राम, जैसे एमइ/ एमटेक/ डायरेक्ट पीएचडी में प्रवेश मिलता है. इस परीक्षा के माध्यम से देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों, जैसे आइआइटी, आइआइएससी, एनआइटी आदि में दाखिला मिलता है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आइअाइएससी) और सात इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आइआइटी) बॉम्बे, दिल्ली, गुवाहाटी, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास और रुड़की संयुक्त रूप से गेट का संचालन करते हैं. हर वर्ष सभी सात आइआइटी एवं आइआइएससी यानी इन आठों में से कोई एक इस परीक्षा का आयोजन करता है. गेट-2017 का आयोजन आइअाइटी रुड़की कर रहा है. गेट का स्कोर तीन साल के लिए मान्य रहता है. इसके प्रयासों की संख्या की कोई सीमा नहीं है.
गेट-2017 के लिए योग्यता शर्तें
चार वर्षीय इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी की बैचलर डिग्री या ऑर्किटेक्चर में बैचलर डिग्री (बीइ/ बीटेक/ बीफार्मा/ बीआर्क) या साइंस में बैचलर डिग्री जैसे बीएससी (रिसर्च)/ बीएस (10+2 के बाद 4 वर्षीय पोस्ट-डिप्लोमा), एमएससी/ एमए/ एमसीए/ एमइ/ एमटेक की डिग्री रखनेवाले अभ्यर्थी गेट-2017 के लिए आवेदन कर सकते हैं.
सरकारी जॉब के लिए है अहम
गेट स्कोर इंजीनियरिंग में उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए किसी अच्छे संस्थान में प्रवेश लेने के लिहाज तो है अहम है ही, गवर्नमेंट जॉब के रास्ते भी इससे खुलते हैं. देश की बहुत-सी पीएसयू (सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम) कंपनियां गेट के माध्यम से भरती करती हैं. गेट से भरती करनेवाले कुछ ऑर्गनाइजेशन हैं, इंडियन ऑयल काॅरपोरेशन लिमिटेड, नेशनल थर्मल पावर काॅरपोरेशन, ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन एवं पावर ग्रिड काॅरपोरेशन आदि. कैबिनेट सचिवालय के ग्रुप ‘ए’ स्तर के पदों, जैसे सीनियर फील्ड ऑफिसर, सीनियर रिसर्च ऑफिसर आदि पर गेट स्कोर के आधार पर सीधी भरती की जाती है.
स्कॉलरशिप दिला सकता है गेट स्कोर
बहुत-सी स्कॉलरशिप के लिए भी इस परीक्षा का स्कोर मान्य होता है. एक वैध गेट स्कोर मास्टर कार्यक्रम के लिए छात्रों को एमएचआरडी या अन्य सरकारी एजेंसियों से वित्तीय सहायता दिला सकता है. इसकी विस्तृत जानकारी गेट-2017 के नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं.
कैसी होगी परीक्षा
गेट कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा (सीबीटी) है, जिसमें विभिन्न विषयों के 23 पेपर होंगे. छात्र अपनी स्ट्रीम के अनुसार पेपर चुन सकते हैं. यह परीक्षा 100 अंक की होगी, जिसके लिए तीन घंटे का समय मिलेगा. इसमें मल्टीपल-च्वाॅइस एवं न्यूमेरिकल टाइप के प्रश्न होंगे.
कैसे करें आवेदन
इस परीक्षा के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जायेंगे. आवेदन से संबधित विस्तृत जानकारी दी गयी वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं.
महत्वूपर्ण तिथियां : ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 सितंबर, 2016 से शुरू होगी एवं अंतिम तिथि 4 अक्तूबर, 2016 है. ऑनलाइन एग्जामिनेशन की संभावित तिथि 4, 5, 11, 12 फरवरी, 2017 है.
वेबसाइट : http://gate.iitr.ernet.in/wp-content/uploads/2016/08/Brochure-GATE2017.pdf