कैट- 2016 : मैनेजमेंट में कैरियर की नींव
हर साल लाखों छात्र कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) में शामिल होते हैं. सबकी चाहत होती है देश के प्रतिष्ठित मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट से पढ़ाई कर एक बेहतरीन कैरियर का आगाज करना. लेकिन सफलता कुछ लोगों के ही हाथ लगती है. जाहिर है कि यह एक बेहद चुनौतीपूर्ण परीक्षा है. भले ही कोई प्रतिस्पर्धा कितनी भी कड़ी […]
हर साल लाखों छात्र कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) में शामिल होते हैं. सबकी चाहत होती है देश के प्रतिष्ठित मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट से पढ़ाई कर एक बेहतरीन कैरियर का आगाज करना. लेकिन सफलता कुछ लोगों के ही हाथ लगती है.
जाहिर है कि यह एक बेहद चुनौतीपूर्ण परीक्षा है. भले ही कोई प्रतिस्पर्धा कितनी भी कड़ी हो, यदि आपका इरादा पक्का है तो सफलता निश्चित है. मेहनत और लगन हर चीज को आसान बना सकती है. आप भी अगर देश के किसी प्रतिष्ठित मैनजमेंट संस्थान में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो ऐसा ही दृढ़ संकल्प लेकर कैट के लिए आवेदन करें और इस परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं. भारतीय प्रबंध संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित की जानेवाली परीक्षा कैट -2016 का नोटिफिकेशन आ चुका है. आवेदन का सिलसिला 8 अगस्त, 2016 से शुरू चुका है, जो कि 22 सितंबर, 2016 तक चलेगा.
क्या है कॉमन एडमिशन टेस्ट
कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होनेवाली एक सम्मिलित प्रवेश परीक्षा है. कैट स्कोर के आधार पर देश भर के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आइआइएम) में पोस्ट ग्रेजुएट मैनेजमेंट प्रोग्राम में एडमिशन मिलता है. इनमें से कुछ पीजी प्रोग्राम पीएचडी के समकक्ष हैं. किसी भी विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन करनेवाले छात्र इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम
कैट-2016 का अायोजन 4 दिसंबर, 2016 को देश भर के 135 केंद्रों पर किया जायेगा. परीक्षा 4 दिसंबर, 2016 को ही दो सत्रों में होगी. अभ्यर्थियों के पास परीक्षा के लिए अपनी पसंद के चार शहर चुनने का विकल्प है. लिखित परीक्षा के बाद विभिन्न आइआइएम का अंतिम चयन का तरीका एक-दूसरे से अलग-अलग हो सकता है. इसमें रिटन एबिलिटी टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू शामिल है. कैट- 2016 का स्कोर 31 दिसंबर, 2017 तक के लिए वैध माना जायेगा.
परीक्षा तीन सेक्शन में होगी- वर्बल एंड रीडिंग काम्प्रिहेंशन (वीआरसी), डेटा इंटरप्रेटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग (डीआइएलआर) और क्वांटिटेटिव एबिलिटी (क्यूए). हर सेक्शन के प्रश्नों का जवाब देने के लिए 60 मिनट का समय मिलेगा यानी परीक्षा की अवधि कुल 180 मिनट होगी. अभ्यर्थी उत्तर देते समय एक खंड से दूसरे खंड पर नहीं जा सकेंगे लेकिन गणना के लिए बेसिक ऑनस्क्रीन कैल्कुलेटर का इस्तेमाल कर सकेंगे.
कोर्स एवं संस्थान, जिनमें मिलेगा प्रवेश
आइआइएम में पीजीडीएम- पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट, पीजीपीइएम- पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन एंटरप्राइज मैनेजमेंट, पीजीपीबीएम- पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन बिजनेस मैनेजमेंट, पीजीपी- पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम, पीजीपी- एबीएम- पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन एग्री बिजनेस मैनेजमेंट, पीजीपी-एफएबीएम- पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन फूड एंड एग्री बिजनेस मैनजमेंट, पीजीपीडब्ल्यूइ- वर्किंग एग्जिक्यूटिव में पीजीपी, पीजीपीपीएम- पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन पब्लिक पॉलिसी एंड मैनेजमेंट, इपीजीपी- एग्जिक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम, पीजीपीएसएम- पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन सिक्योरटीज मार्केट, पीजीडीएचआरएम- पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, पीजीपीइएक्स- पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम फाॅर एग्जिक्यूटिव प्रोग्राम कोर्स कराये जाते हैं.
आइआइएम अहमदाबाद में मैनेजमेंट में पीजीपी, पीजीपी-एफएबीएम, आइआइएम अमृतसर में पीजीपी, आइआइएम बेंगलुरु में पीजीपी, पीजीपीइएम, पीजीपीपीएम, आइआइएम बोधगया में पीजीपी, आइआइएम कोलकाता में पीजीपी-पीजीडीएम, आइअाइएम इंदौर में पीजीपी (इंदौर, मुंबई) इपीजीपी, आइआइएम जम्मू में पीजीपी, आइआइएम काशीपुर में पीजीपी, इपीजीपीएम, आइआइएम कोझिकोड़ में पीजीपी, आइआइएम लखनऊ में पीजीपी, पीजीपी – एबीएम, पीजीपीएसएम, आइआइएम नागपुर में पीजीपी, आइआइएम रायपुर में पीजीपी,पीजीपीडब्ल्यूइ, पीजीपी, आइआइएम रांची में पीजीडीएम, पीजीडीएचआरएम, आइअाइएम राेहतक में पीजीपी, इपीजीपी, आइअाइएम संभलपुर, सिरमौर, उदयपुर, विशाखापट्टनम में पीजीपी, आइआइएम शिलांग में पीजीपी, पीजीपीइएक्स, आइआइएम त्रिचरापल्ली में पीजीपी, पीजीपीबीएम कोर्स संचालित होते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 22 सितंबर, 2016 (शाम 5 बजे तक) है. एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं 18 अक्तूबर, 2016 से 4 दिसंबर, 2016 तक. परीक्षा का आयोजन 4 दिसंबर, 2016 को किया जायेगा. परिणाम की घोषणा संभवत: जनवरी के दूसरे सप्ताह में की जायेगी.
अधिक जानकारी के लिए देखें : http://www.imt.edu/Admissions/CAT-2016-notification.pdf