11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बलूचिस्तान वाले बयान पर कांग्रेस ने पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद के बयान से किया किनारा

नयी दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्रीसलमान खुर्शीद ने मोदी के बलूचिस्तान वाले बयान पर गुस्सा जाहिर किया है. खुर्शीद का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बलूचिस्तान की बात नहीं करनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि कश्‍मीर हमारा है उसी प्रकार बलूचिस्तान भी पाकिस्तान का हिस्सा है. हमें उसके […]

नयी दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्रीसलमान खुर्शीद ने मोदी के बलूचिस्तान वाले बयान पर गुस्सा जाहिर किया है. खुर्शीद का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बलूचिस्तान की बात नहीं करनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि कश्‍मीर हमारा है उसी प्रकार बलूचिस्तान भी पाकिस्तान का हिस्सा है. हमें उसके आंतरिक मामले में बात नहीं करनी चाहिए. खुर्शीद के ऐसा बोलने पर सोशल मीडिया पर उनका खूब मजाक बनाया गया. आलोचनाओं की मार झेल रहे खुर्शीद को अपनी पार्टी का भी सहारा नहीं मिला. पार्टी ने खुर्शीद के बयान से किनारा करते हुए कहा कि यह उनका निजी विचार है.

उल्लेखनीय है कि देश के 70वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए मोदी ने पाक अधिकृत कश्मीर, गिलगिट और बलूचिस्तान की स्थिति के बारे में बात की और कहा कि वहां के लोगों ने उनके मुद्दे उठाने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने कहा, ‘लालकिले की प्राचीर से, मैं कुछ लोगों के प्रति अपना आभार जताना चाहता हूं. बलूचिस्तान, गिलगिट और पाक अधिकृत कश्मीर के लोगों ने जिस तरह पूरे दिल से मेरा शुक्रिया अदा किया, जिस तरह से उन्होंने मेरे प्रति अपना आभार जताया और जिस तरह उन्होंने हाल ही में अपनी शुभकामनाएं भेजीं. उसके लिए मैं उनका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं.’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘दूर-दराज के लोग, जिन्हें मैंने देखा तक नहीं, जिनसे मैं मिला तक नहीं, ऐसे लोग जब भारतीय प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा करते हैं, उनका अभिवादन करते हैं, तो यह देश के 125 करोड लोगों का सम्मान होता है.’ उन्होंने कहा, ‘और यही वजह है कि आज मैं बलूचिस्तान, गिलगिट और पाक अधिकृत कश्मीर के लोगों का पूरे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं.’

अब कांग्रेस ने बलूचिस्तान पर खुर्शीद की टिप्पणी से किनारा कर लिया है. पार्टी ने वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की टिप्पणी से स्वयं को अलग कर लिया और उसे ‘उनका निजी विचार’ करार दिया. मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सरकार से कहा कि वह बलूचिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में कथित अत्याचारों का मुद्दा पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय के अलावा अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी उठाये.

कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘कांग्रेस सलमान खुर्शीद के बयान से सहमत नहीं है जो कि एक वरिष्ठ नेता हैं. उनके अपने विचार हो सकते हैं. हमारे विचार बहुत बहुत स्पष्ट हैं. कांग्रेस पार्टी मानती है कि बलूचिस्तान में गंभीर मानवाधिकार उल्लंघन हैं और लोकतांत्रिक असहमति की आवाज को पाकिस्तानी ताकतों और एजेंसियों द्वारा दबाया जा रहा है. इसी तरह से मानवाधिकार उल्लंघन पाकिस्तान के सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भी किये जा रहे हैं जो कि भारत का अभिन्न हिस्सा है.’

उन्होंने कहा, ‘ऐसे सभी मुद्दों को उठाने और सुलझाने की जरुरत है. हम सरकार का समर्थन करते हैं. यद्यपि मोदी इन मुद्दों को पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय मंच उठाने के लिए क्या करेंगे जिससे बलूचिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में लोकतांत्रित असहमति का दमन समाप्त हो तथा वह और उनकी सरकार इन मुद्दों को अंतररराष्ट्रीय मंचों पर उठाने के बारे में क्या करेगी.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें