पाक की ओर से 60 से 70 फिदायीन आतंकी भारत में घुसने के प्रयास में

नयी दिल्ली : पाकिस्तान अपनी नापाक हरकत से बाज नहीं आ रहा है. सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर घाटी के रास्ते भारत में प्रवेश करते पांच आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया. वहीं आईबी ने चेतावनी जारी किया है कि करीब 60 से 70 फिदायीन आतंकवादी पाकिस्तान की ओर से भारत में घुसने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2016 10:44 AM

नयी दिल्ली : पाकिस्तान अपनी नापाक हरकत से बाज नहीं आ रहा है. सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर घाटी के रास्ते भारत में प्रवेश करते पांच आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया. वहीं आईबी ने चेतावनी जारी किया है कि करीब 60 से 70 फिदायीन आतंकवादी पाकिस्तान की ओर से भारत में घुसने के प्रयास में हैं. सोमवार को ही जम्मू-कश्‍मीर के नौहट्टा में आतंकियों के हमले में सीआरपीएफ कमांडेंट प्रमोद कुमार शहीद हो गये जबकि पांच अन्य जवान घायल हो गये हैं. गृहमंत्रालय में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गयी है, जिसमें इस मुद्दे पर गंभीरता से बातचीत चल रही है.

सुबह 10 बजे गृह मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में गृहमंत्रालय में बैठक हो रही है. इस बैठक में राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, आईबी के डायरेक्टर सहित कई उच्चाधिकारी मौजूद हैं. इस बैठक में घुसपैठ की समसया के साथ-साथ्‍ज्ञ कश्‍मीर में मौजूदा हालात पर भी चर्चा की जा रही है और उससे निपटने के उपाय तलाशे जा रहे हैं.

खुफिया विभाग की मानें तो पाकिस्तान में पिछले सप्ताह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और आतंकी संगठन हिज्बुल के आकाओं की बैठक हुई थी. उसी बैठक में भारत में फिदायीन हमले करवाने की साजिश रची गयी है. पाकिस्तान की ओर से कश्‍मीर हिंसा का फायदा उठाते हुए 60 से 70 फिदायीन आतंकवादी भारत में घुसने का प्रयास कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version