नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आज जन्मदिन है. वे आज 48 साल के हो गये हैं. इस मौके पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं हैं. इस अवसर पर ट्वीटर के जरिये उन्हें बधाई देने के लिए कई लोग आगे आये हैं.
पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं हैं और उनके लिए स्वस्थ जीवन की कामना की है ताकि वे बेहतर कार्य कर सकें.
एक ट्वीट में अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई के साथ उनके लिए यह कामना की गयी है कि वे पीएम नरेंद्र मोदी को झटका देते रहें.
https://twitter.com/MediaVsIndia/status/765262397720276992
कपिल मिश्रा ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है -आखिरी हिंदुस्तानी की उम्मीद, हिंदुस्तानियों की आखिरी उम्मीद.
गजेंद्र ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट किया है- जन्मदिन की शुभकामनाएं. आप दीर्घायु हों. आपको धन्यवाद की आपने युवाओं का ध्यान एमटीवी से एनडीटीवी की ओर खींचा.
https://twitter.com/Airavta/status/765257286050836480
पुलकित शर्मा ने ट्वीट किया- आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं. आपने हजारों देशवासियों को भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़ा होना सिखाया.