पर्रिकर ने पाकिस्तान को बताया नरक, जेटली का पाक दौरा रद्द
नयी दिल्ली : कश्मीर में भड़की हिंसा के बीच भारत के रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर का बयान सामने आया है. पर्रिकर ने कहा कि कल हमारे जवानों ने पांच आतंकियों को पाकिस्तान वापस भेज दिया.उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जाना और नरक जाना बराबर है.गौरतलब है कि कल श्रीनगर के नौहटा इलाके में आतंकियों और सेना के […]
नयी दिल्ली : कश्मीर में भड़की हिंसा के बीच भारत के रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर का बयान सामने आया है. पर्रिकर ने कहा कि कल हमारे जवानों ने पांच आतंकियों को पाकिस्तान वापस भेज दिया.उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जाना और नरक जाना बराबर है.गौरतलब है कि कल श्रीनगर के नौहटा इलाके में आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में जवानों ने पांच आतंकियों को मार गिराया था वहीं सीआरपीएफ कमांडेट प्रमोद कुमार शहीद हो गये थे.
ज्ञात हो कि भारत के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का बयान ऐसे समय आया है जब दोनों देशों के बीच रिश्तों में कड़वाहट आ चुकी है. कश्मीर विवाद को लेकर भारत -पाक के बीच तल्खियां बढ़ गयी है. उधर आज खबर आ रही है कि सार्क वित्त मंत्रियों के सम्मेलन में भारत के वित्त मंत्री अरुण जेटली पाकिस्तान नहीं जायेंगे.पिछले दिनों गृहमंत्री राजनाथ सिंह सार्क गृहमंत्रियों के सम्मेलन में पाकिस्तान गये थे, जहां जाकर उन्होंने पाकिस्तान को खरी-खोटी सुनायी थी.
पाक की ओर से 60 से 70 फिदायीन आतंकी भारत में घुसने के प्रयास में
पाकिस्तान अपनी नापाक हरकत से बाज नहीं आ रहा है. सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर घाटी के रास्ते भारत में प्रवेश करते पांच आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया. वहीं आईबी ने चेतावनी जारी किया है कि करीब 60 से 70 फिदायीन आतंकवादी पाकिस्तान की ओर से भारत में घुसने के प्रयास में हैं. सोमवार को ही जम्मू-कश्मीर के नौहट्टा में आतंकियों के हमले में सीआरपीएफ कमांडेंट प्रमोद कुमार शहीद हो गये जबकि पांच अन्य जवान घायल हो गये हैं. गृहमंत्रालय में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गयी है, जिसमें इस मुद्दे पर गंभीरता से बातचीत चल रही है.