कांग्रेस को अपने नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए: बादल
मुक्तसर: पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने राहुल गांधी की इस ‘‘स्वीकारोक्ति’’ को लेकर कांग्रेस के खिलाफ होने वाले हमले में शामिल हो गए कि कांग्रेस के कुछ नेता 1984 में सिखों के खिलाफ दंगों में शामिल थे. बादल ने कांग्रेस उपाध्यक्ष से पूछा कि उनकी पार्टी और सरकार को दंगों में शामिल कांग्रेस […]
मुक्तसर: पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने राहुल गांधी की इस ‘‘स्वीकारोक्ति’’ को लेकर कांग्रेस के खिलाफ होने वाले हमले में शामिल हो गए कि कांग्रेस के कुछ नेता 1984 में सिखों के खिलाफ दंगों में शामिल थे.
बादल ने कांग्रेस उपाध्यक्ष से पूछा कि उनकी पार्टी और सरकार को दंगों में शामिल कांग्रेस के उन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने से किस चीज ने रोका. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस उन दागी नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई करने की बजाय ना केवल उनका संरक्षण करती रही है बल्कि पार्टी उन्हें महत्वपूर्ण पद प्रदान करके पुरस्कृत करती रही है.’’ राहुल ने एक टेलीविजन चैनल को दिये साक्षात्कार में स्वीकार किया कि ‘‘संभवत: कांग्रेस के कुछ लोग 1984 के सिख विरोधी दंगों में शामिल थे और उन्हें इसके लिए सजा मिली.’’ बादल ने कहा, ‘‘अब, जब राहुल ने स्वीकार कर लिया है, उन्हें जनता को इसका जवाब देना चाहिए कि कांग्रेस के इन नेताओं को अभी तक सजा क्यों नहीं दी गई.’’