राहुल गांधी कल श्रमिक प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श करेंगे

नयी दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कल देश के संगठित और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श करेंगे और लोकसभा चुनाव के पार्टी घोषणापत्र के लिए उनकी राय हासिल करेंगे. राजधानी में आयोजित हो रहा विचार विमर्श का यह कार्यक्रम लोकसभा चुनाव 2014 के लिए पार्टी का घोषणापत्र बनाने में अनेक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2014 8:30 PM

नयी दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कल देश के संगठित और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श करेंगे और लोकसभा चुनाव के पार्टी घोषणापत्र के लिए उनकी राय हासिल करेंगे. राजधानी में आयोजित हो रहा विचार विमर्श का यह कार्यक्रम लोकसभा चुनाव 2014 के लिए पार्टी का घोषणापत्र बनाने में अनेक क्षेत्रों के लोगों को शामिल करने के पार्टी के अभियान का हिस्सा है.

कांग्रेस का घोषणापत्र तैयार करने के लिए विभिन्न वर्गों के लोगों से राय प्राप्त करने के अभियान के तहत राहुल गांधी ने गत शुक्रवार को वर्धा के सेवाग्राम स्थित महात्मा गांधी आश्रम में पार्टी के स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों, प्रधानों, गैर सरकारी संगठनों और नौकरशाहों से बातचीत की थी. इस क्रम में राहुल अब तक अल्पसंख्यकों, अनुसूचित जाति एवं जनजाति, युवाओं और महिला प्रतिनिधियों से चर्चा कर चुके है. अब उन्हें किसानों के साथ विचार विमर्श करना है. इसके लिए जगह का चुनाव अभी नहीं हुआ है. पार्टी नेता इसे उत्तर प्रदेश या हरियाणा के किसी स्थान पर आयोजित करने पर विचार कर रहे हैं. :

सी

Next Article

Exit mobile version