दाउद के भांजे की हुई शादी, शाम को रिसेप्शन, स्काइप के जरिये शामिल होगा डॉन

मुंबई : अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के भांजे की आज मुंबई में शादी हो गयी. उनके भांजे अलीशाह पारकर की शादी शहर के एक प्रतिष्ठित बिजनसमैन की बेटी से परंपरागत मुस्लिम रीति-रिवाज से हुई. इस शादी समारोह पर मुंबई पुलिस ने विशेष निगाह रखी थी, क्योंकि ऐसी खबरें थीं कि दाउद इस विवाह समारोह से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2016 4:07 PM

मुंबई : अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के भांजे की आज मुंबई में शादी हो गयी. उनके भांजे अलीशाह पारकर की शादी शहर के एक प्रतिष्ठित बिजनसमैन की बेटी से परंपरागत मुस्लिम रीति-रिवाज से हुई. इस शादी समारोह पर मुंबई पुलिस ने विशेष निगाह रखी थी, क्योंकि ऐसी खबरें थीं कि दाउद इस विवाह समारोह से स्काइप के जरिये जुड़ेगा.

अलीशाह दाउद की बहन हसीना पारकर का बेटा है, दक्षिण मुंबई के एक मस्जिद में उसकी शादी ऐशा नागनी के साथ हुई. इस शादी समारोह में परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त शामिल थे. मस्जिद के बाहर मीडिया वाले भी मौजूद थे.
शादी के रस्म की शुरुआत आज सुबह 11 बजे के आसपास हुई. लगभग डेढ़ घंटे तक रस्म चले और इस समारोह में सौ से अधिक लोग शामिल हुए. आज रात शहर के एक प्रतिष्ठित होटल में रिसेप्शन पार्टी रखी गयी है, खबर है कि दाउद इस पूरे समारोह को स्काइप के जरिये देखेगा.यही कारण है कि पुलिस इस समारोह पर नजर रखे हुई है और गहन पड़ताल कर रही है.

Next Article

Exit mobile version