चिदंबरम के पुत्र को तमिलनाडु कांग्रेस की कार्यकारी समिति में शामिल किया गया
नयी दिल्लीः लोकसभा चुनावों के पहले कांग्रेस ने बुधवार को तमिलनाडु इकाई की कार्यकारी समिति के सदस्यों और पदाधिकारियों की दूसरी सूची जारी की जिनके प्रमुख नामों में वित्त मंत्री पी चिदंबरम के पुत्र कार्ती का नाम शामिल है. कार्ती को कार्यकारी समिति का सदस्य बनाया गया है. इस सूची में कई पूर्व सांसद और […]
नयी दिल्लीः लोकसभा चुनावों के पहले कांग्रेस ने बुधवार को तमिलनाडु इकाई की कार्यकारी समिति के सदस्यों और पदाधिकारियों की दूसरी सूची जारी की जिनके प्रमुख नामों में वित्त मंत्री पी चिदंबरम के पुत्र कार्ती का नाम शामिल है. कार्ती को कार्यकारी समिति का सदस्य बनाया गया है. इस सूची में कई पूर्व सांसद और विधायक शामिल हैं.
कार्यकारी समिति की सूची में 18 नाम शामिल किए गए हैं. इसके साथ ही समिति के सदस्यों की कुल संख्या 61 हो गयी है.पांच नेताओं को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है जबकि पांच अन्य को महासचिव बनाया गया है. पार्टी ने यहां एक विज्ञप्ति में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तमिलनाडु प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों और कार्यकारी समिति की सूची में कुछ और नामों को शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है.
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि दो केंद्रीय मंत्रियों के 10 से 12 समर्थकों को अतिरिक्त सूची में शामिल किया गया है. पार्टी की राज्य इकाई का 12 साल बाद पुनर्गठन किया गया है. कई जिला अध्यक्षों को 15 साल बाद बदला गया है.