BJP MP निशिकांत दुबे ने कहा, POK के लिए लोकसभा में पांच व विधानसभा में हो 24 सीटें
नयी दिल्ली : पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को लेकर झारखंड के गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सरकार जल्द ही विधेयक लाकर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के लिए लोकसभा की पांच व विधानसभा के लिए 24 सीटों की व्यवस्था कर सकती है. निशिकांत दुबे ने यह बयान […]
नयी दिल्ली : पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को लेकर झारखंड के गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सरकार जल्द ही विधेयक लाकर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के लिए लोकसभा की पांच व विधानसभा के लिए 24 सीटों की व्यवस्था कर सकती है. निशिकांत दुबे ने यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री राजनाथ सिंह के पीओके पर भारत के कब्जे और इसी मुद्दे पर पाकिस्तान से बात करने की बात कहने के बाद दिया है. ध्यान रहे कि स्वतंत्रता दिवस संबोधन में भी पीएम मोदी पीओके की बात कर चुके हैं.
निशिकांत दुबे पीओके पर पांच बार प्राइवेट मेंबर बिल लाने वाले लोकसभा सांसद हैं. उन्होंने कहा है कि जब भी आप कोई प्राइवेट मेंबर बिल लाते हैं तो संबंधित मंत्रालय उस पर गौर करता है और उसे गंभीरता से लेता है. उन्होंने कहा है कि गृह राज्य मंत्री किरण रिजेजू से उनकी इस मुद्दे पर बात भी हुई है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में सारी बातें सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संज्ञान में हैं. वे कह चुके हैं कि अब पीओके को भारत में लाने पर बात होगी. उन्होंने कहा कि हमारे संविधान में भी उल्लेख है कि 550 तक लोकसभा सदस्य हो सकते हैं, ऐसे मेें सीटें बढाई जा सकती हैं.
ध्यान रहे कि लाल किले की प्रचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीओके की चर्चा कीथी. उन्होंने इशारों में कह दिया कि भारत इन मामलों को लेकर अपनी आवाज तेज करेगा. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी सदन में बयान देते हुए पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया जिसमें उन्होंने कहा कि जब भी बात होगी तो जम्मू कश्मीर पर नहीं बल्कि पाक अधिकृत कश्मीर पर होगी.
निशिकांत का कहना है कि अब सरकार जिस तरह पीओके के लेकर गंभीर है उन्हें नहीं लगता कि इसके लिए उन्हें कुछ करना होगा सरकार इस पर खुद ही कोई बड़ा फैसला लेगी. यह पहली बार नहीं है जब किसी सांसद ने पाक अधिकृत कश्मीर में झंडा फहराने की बात कही हो इससे पहले भी पीएमओ में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा था कि हम पाक अधिकृत कश्मीर में भी झंडा फहरायेंगे तभी हमारी यात्रा सही मायने में सफल होगी.