आप ने कहा, राष्ट्रीय बोझ बन गये हैं वी.के सिंह
नयी दिल्ली : सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह के इन आरोपों पर कि वी के सिंह ने सेनाध्यक्ष रहने के दौरान उन्हें बहुत परेशान किया, आम आदमी पार्टी (आप) ने आज कहा कि मंत्री अब राष्ट्रीय बोझ हो गए हैं और उनकी बर्खास्तगी की मांग की. पार्टी ने कहा कि दलबीर सिंह के दावे से […]
नयी दिल्ली : सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह के इन आरोपों पर कि वी के सिंह ने सेनाध्यक्ष रहने के दौरान उन्हें बहुत परेशान किया, आम आदमी पार्टी (आप) ने आज कहा कि मंत्री अब राष्ट्रीय बोझ हो गए हैं और उनकी बर्खास्तगी की मांग की.
पार्टी ने कहा कि दलबीर सिंह के दावे से गंभीर चिंताएं पैदा होती हैं जिनका प्रधानमंत्री को समाधान करना चाहिए. पार्टी प्रवक्ता राघव चड्ढा ने कहा, ‘‘ऐसा व्यक्ति जो सेना में कलह पैदा करना चाहता था, सेना प्रमुख के रुप में जिसका ट्रैक रिकार्ड उसके उम्र विवाद जैसे विवादों के साये में रहा हो, जिसने मंत्रियों की जासूसी करने के लिए समानांतर शाखा बना दी, जिसने मंत्री रहते हुए दलितों की तुलना कुत्ते से की….. ऐसी भी खबरें है कि वह तख्तापलट भी करना चाहता था. ‘ चड्ढा ने कहा, ‘‘ऐसा व्यक्ति भाजपा के लिए राजनीतिक बोझ बन गया था लेकिन अब वह राष्ट्रीय बोझ बन गया है. उसे तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए.’ एक अप्रत्याशित कदम के तहत सेना प्रमुख ने अपने पूर्ववर्ती पर प्रहार किया है.
जनरल दलबीर सिंह ने आरोप लगाया है कि जनरल (सेवानिवृत) वी के सिंह, जो अब मंत्री हैं, उन्हें परेशान करना चाहते थे, और इस कवायद का एकमात्र उद्देश्य उन्हें सेना के कमांडर के रुप में प्रोन्नति से वंचित करना था. जनरल दलबीर सिंह ने लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) रवि दस्ताने की याचिका पर जवाब देते हुए व्यक्तिगत रुप से दायर हलफनामे में यह आरोप लगाया है.
दस्ताने ने उन्हें सैन्य कमांडर चुने जाने में पक्षपात का आरोप लगाया है. सेवानिवृति के बाद वी के सिंह भाजपा में शामिल हो गए और वह गाजियाबाद से लोकसभा के लिए चुने गए. वह मोदी सरकार में तब से मंत्री हैं. आप प्रवक्ता दिलीप पांडे ने कहा, ‘‘यह केंद्र ही था जिसने उच्चतम न्यायालय में अपने हलफनामे में दलबीर सिंह को क्लीनचिट दी. लेकिन वह वी के सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रहा जिन्होंने ऐसा किया . ‘