राजस्थान : जैसलमेर में हिंदू PAK एजेंट गिरफ्तार, पूछताछ जारी

जैसलमेर : राजस्थान के जैसलमेर में पाकिस्तानी पासपोर्ट पर भारत आए हिंदू एजेंट नंदलाल महाराज को गिरफ्तार किया गया है. खुफिया सूत्रों के मुताबिक, राजस्थान सेसटे पाकिस्तान सीमा से अलग-अलग जगहों से अब तक वह 35 किलो आरडीएक्स भारत में बम ब्लास्ट के लिए पहुंचा चुका है. राजस्थान में पाकिस्तान के जासूसी और आतंकी नेटवर्क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2016 12:52 PM

जैसलमेर : राजस्थान के जैसलमेर में पाकिस्तानी पासपोर्ट पर भारत आए हिंदू एजेंट नंदलाल महाराज को गिरफ्तार किया गया है. खुफिया सूत्रों के मुताबिक, राजस्थान सेसटे पाकिस्तान सीमा से अलग-अलग जगहों से अब तक वह 35 किलो आरडीएक्स भारत में बम ब्लास्ट के लिए पहुंचा चुका है.

राजस्थान में पाकिस्तान के जासूसी और आतंकी नेटवर्क का आइबी, रॉ और राजस्थान के इंटेलिजेंस एजेंसी ने भंडाफोड़ किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तार पाकिस्तानी एजेंट के पास से एक डायरी भी बरामद हुई है, जिसमें सारे डिटेल लिखे हैं. इसमें यह भी लिखा हुआ कि कब-कब पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इसके खाते में पैसे डालती थी.

पाकिस्तान में है नंदलाल का पूरा परिवार
नंदलाल महराज की उम्र 26 साल है. वह पाकिस्तान के खिप्रो सानगढ़ का रहनेवाला है. नंदलाल का पूरा परिवार पाकिस्तान में है. लेकिन पैसों के लालच में यह पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के लिए तैयार हो गया. एजेंट के पास से दो मोबाईल सेट और दर्जनों पाकिस्तानी सिम कार्ड बरामद कियेगये हैं. इसकी मदद से वह सरहदी इलाके में जाकर पाकिस्तान बात करता था.

48 घंटे से पूछताछ जारी

जानकारी के मुताबिक तीनों खुफिया एजेंसियां पिछले 48 घंटे से नंदलाल महाराज से जैसलमेर में पूछताछ कर रही हैं. हालांकि, अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि इसके हाथ से निकला आरडीएक्स कहां-कहां पहुंचा है, क्योंकि इसे आगे के नेटवर्क के बारे में कोई जानकारी नहीं है. इसके पास से बड़ी संख्या में सैन्य ठीकानों के नक्शे और आस-पास के फोन नंबर भी मिले हैं.

Next Article

Exit mobile version