जयपुर : ब्रिक्स देशों की महिला सांसदों का दो दिवसीय सम्मेलन कल शनिवार से जयपुर में आरंभ होगा. सम्मेलन का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन करेंगी. विधानसभा सचिव पृथ्वी राज ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी हो गयी है और ब्रिक्स देशों की महिला सांसदों का पहुंचना भी शुरू हो गया है. सम्मेलन का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन राजस्थान विधानसभा के सभाकक्ष में करेंगी. कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल तथा मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे भी मौजूद रहेंगे.
विधानसभा सचिव ने बताया कि सम्मेलन के दौरान विकास लक्ष्यों के क्रियान्वयन पर दृष्टिकोण, महिला सांसदों की नागरिकों को शामिल करने में भूमिका और जलवायु परिवर्तन पर रोक एवं वैश्विक सहयोग की अनिवार्यतायें विषयों पर चर्चा होगी. विधानसभा सचिव के अनुसार ब्रिक्स देशों में ब्राजील, रूस, भारत, चीन एवं दक्षिण अफ्रीका की 42 महिला सांसद भाग लेंगी. इनमें से चौबीस महिला सांसद भारत की हैं.