20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीनी स्मार्टफोन कंपनियों की डिमांड में जबर्दस्त वृद्धि, लेनोवो, श्यायोमी की बिक्री बढ़ी

नयी दिल्ली: भारत में अप्रैल-जून तिमाही में स्मार्टफोन का बाजार इससे पिछली तिमाही की तुलना में 17.1 प्रतिशत बढ़ा है और इस दौरान करीब 2.75 करोड फोनों की बिक्री हुई. इनमें चीनी कंपनी लेनोवो, शियाओमी और वीवो को अच्छी बढ़त मिली है. यह जानकारी शोध कंपनी आईडीसी ने दी.लगातार दो तिमाहियों में गिरावट देखने के […]

नयी दिल्ली: भारत में अप्रैल-जून तिमाही में स्मार्टफोन का बाजार इससे पिछली तिमाही की तुलना में 17.1 प्रतिशत बढ़ा है और इस दौरान करीब 2.75 करोड फोनों की बिक्री हुई. इनमें चीनी कंपनी लेनोवो, शियाओमी और वीवो को अच्छी बढ़त मिली है. यह जानकारी शोध कंपनी आईडीसी ने दी.लगातार दो तिमाहियों में गिरावट देखने के बाद हैंडसेट निर्माताओं ने इस साल की पहली तिमाही (जनवरी-मार्च) में 2.35 करोड़ मोबाइल फोन की बिक्री की.

आईडीसी की रपट के मुताबिक 2015 की दूसरी तिमाही में यह आंकडा 2.65 करोड] था जो कि इस साल दूसरी तिमाही में 2.75 करोड पर पहुंच गया. बाजार में सैमसंग 25.1 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ शीर्ष पर बना हुआ है. इसके बाद 12.9 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ माइक्रोमैक्स, 7.7 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ लेनोवो समूह, 7.1 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ इंटेक्स और 6.8 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ रिलायंस जियो का स्थान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें