जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकियों ने किया बीएसएफ बंकर पर हमला , तीन जवान घायल

श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर के कुपवाडा जिले में आतंकवादियों ने आज सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)के एक शिविर पर हमला किया जिसमें तीन जवान घायल हो गए। इस हमले के बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरु हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि करनाह इलाके के नाचिन गांव में स्थित बीएसएफ के शिविर को आतंकवादियों ने निशाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2016 5:19 PM

श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर के कुपवाडा जिले में आतंकवादियों ने आज सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)के एक शिविर पर हमला किया जिसमें तीन जवान घायल हो गए। इस हमले के बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरु हो गई.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि करनाह इलाके के नाचिन गांव में स्थित बीएसएफ के शिविर को आतंकवादियों ने निशाना बनाया. उन्होंने कहा कि शुरुआती गोलीबारी में बीएसएफ के तीन कर्मी घायल हो गए तथा उनको हवाई मार्ग से श्रीनगर स्थित सेना के अस्पताल में ले जाया जा रहा है. गोलीबारी जारी है तथा आतंकवादियों पर काबू करने के लिए और सुरक्षा बलों को मौके पर भेजा गया है.आतंकियों की संख्या कितनी है इसकी जानकारी अबतक नहीं मिल पायी है.

दूसरी तरफ पाकिस्तानी सेना ने भी कई बॉर्डर इलाकों में गोलीबारी शुरू कर दी है. सूत्रों की मानें तो सेना पाक सेना घुसपैठ के लिए सीमावर्ती इलाकों में कवर फायर कर रही है. सेना के जवान घुसपैठ रोकने को लेकर पूरी तैयारी में है. गौरतलब है कि अभी भी जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा है. इन इलाकों में स्थिति अभी भी सामान्य नहीं हो पायी है.

Next Article

Exit mobile version