आप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज

नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) गुरुवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आगामी लोकसभा चुनावों की रणनीति सहित अन्य मुददों पर चर्चा करेगी. सूत्रों ने कहा कि पार्टी चुनावों से पहले विभिन्न राज्यों की रणनीति पर विचार करेगी और उम्मीदवार तय करने से पहले देश के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी लोकप्रियता का भी विश्लेषण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2014 4:12 AM

नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) गुरुवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आगामी लोकसभा चुनावों की रणनीति सहित अन्य मुददों पर चर्चा करेगी. सूत्रों ने कहा कि पार्टी चुनावों से पहले विभिन्न राज्यों की रणनीति पर विचार करेगी और उम्मीदवार तय करने से पहले देश के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी लोकप्रियता का भी विश्लेषण करेगी.

इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि पार्टी किसी भी समय लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची घोषित कर सकती है. इस बैठक में जनलोकपाल विधेयक पर भी चर्चा होगी. इस विधेयक के अगले महीने की शुरुआत में पारित होने की संभावना है. एक सूत्र ने कहा कि सोमनाथ भारती के मुददे पर भी चर्चा होगी.

Next Article

Exit mobile version