राहुल लोस चुनाव को लेकर आज श्रमिक प्रतिनिधियों से मिलेंगे
नयी दिल्ली: राहुल गांधी गुरुवार को संगठित और असंगठित क्षेत्र के श्रमिक प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श करेंगे ताकि 2014 के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र के लिए उनकी प्रतिक्रिया ली जा सके. इन प्रतिनिधियों में सड़कों पर फेरी लगाने वाले भी शामिल होंगे. यह मुलाकात दिल्ली में आयोजित की गयी […]
नयी दिल्ली: राहुल गांधी गुरुवार को संगठित और असंगठित क्षेत्र के श्रमिक प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श करेंगे ताकि 2014 के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र के लिए उनकी प्रतिक्रिया ली जा सके. इन प्रतिनिधियों में सड़कों पर फेरी लगाने वाले भी शामिल होंगे.
यह मुलाकात दिल्ली में आयोजित की गयी है. यह बैठक विभिन्न पक्षों से प्रतिक्रिया लिए जाने की प्रक्रिया का एक हिस्सा है. इसके बाद ऐसी एक अन्य विस्तृत मुलाकात किसानों के साथ होगी.राहुल अभी तक अल्पसंख्यकों, अनुसूचित जाति और जनजाति, युवाओं, महिलाओं के प्रतिनिधियों के साथ ही निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श कर चुके हैं.
आज ही महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है जो कतार में आखिरी व्यक्ति के उत्थान पर जोर देते थे. राहुल गांधी अपनी बैठकों में इस मुद्दे पर लगातार जोर देते रहे हैं. युवाओं के साथ उनकी बैठक आईटी शहर बेंगलूर में हुयी थी जबकि महिला प्रतिनिधियों के साथ उन्होंने भोपाल में विचार विमर्श किया था.
किसानों के साथ उनके विचार विमर्श के लिए पार्टी नेता इसे उत्तर प्रदेश या हरियाणा में आयोजित करने पर विचार कर रहे हैं हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है.कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि गांधी विभिन्न तबकों, उनके प्रतिनिधियों, समूहों के साथ कई बैठकें कर चुके हैं. कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र तैयार करने की प्रक्रिया शुरु की है और इसके लिए एक वेबसाइट भी शुरु की गयी है.