…तो 4.31 करोड़ में बिका मोदी का सूट, मिला दुनिया के सबसे महंगे सूट का खिताब

अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विवादित सूट एक बार फिर सुर्खियों में है. मीडिया में भले ही इसकी कीमत 10 लाख बतायी जा रही हो लेकिन गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड ने इसे दुनिया के सबसे महंगे सूट का खिताब दिया गया है.गौरतलब है कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का विवादित सूट गुजरात के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2016 12:19 PM

अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विवादित सूट एक बार फिर सुर्खियों में है. मीडिया में भले ही इसकी कीमत 10 लाख बतायी जा रही हो लेकिन गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड ने इसे दुनिया के सबसे महंगे सूट का खिताब दिया गया है.गौरतलब है कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का विवादित सूट गुजरात के सूरत में हुई नीलामी में 4.31 करोड़ रुपये में बिका था. हीरा व्यवसायी हितेश पटेल ने यह सूट खरीदा है.

सूट की नीलामी जीतने के बाद पटेल ने मीडिया को बताया था कि हम यह सूट कारखाना में रखेंगे. यह हमें नरेंद्र मोदी की याद दिलाता रहेगा और हम उससे प्रेरणा लेते रहेंगे. "हितेश पटेल की कंपनी सालाना 90 करोड़ का कारोबार करती है.इस सूट में नरेंद्र मोदी का नाम स्वर्णाक्षरों में अंकित था. उन्हीं दिनों अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत आये थे.
मीडिया में इसकी खबर दस लाख बतायी जा रही थी. इस सुूट को लेकर विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला था.

Next Article

Exit mobile version