11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल ने फिर साधा संघ पर निशाना कहा, “बंटा हुआ और बांटने वाला” भारत बनाना की कोशिश

नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा और संघ परिवार पर परोक्ष हमला बोलते हुए आज कहा कि देश में ऐसी ताकतें हैं जो दुर्भावना को बढावा दे रही हैं और एक ‘‘बंटा हुआ और बांटने वाला’ भारत बनाना चाह रही हैं. राहुल ने कहा, ‘‘बदकिस्मती से यहां वे भी हैं जो देश […]

नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा और संघ परिवार पर परोक्ष हमला बोलते हुए आज कहा कि देश में ऐसी ताकतें हैं जो दुर्भावना को बढावा दे रही हैं और एक ‘‘बंटा हुआ और बांटने वाला’ भारत बनाना चाह रही हैं.

राहुल ने कहा, ‘‘बदकिस्मती से यहां वे भी हैं जो देश और दुनिया से अलग जाकर एक बंटा हुआ और बांटने वाला भारत बनाने की चाह रखते हैं. वे दुर्भावना फैलाते हैं. ये ऐसी ताकतें हैं जो हमारे बीच के बंधन को तोडना चाहती हैं.’ कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ‘‘बदकिस्मती से भारत में आज ऐसे पुरुष और ऐसी महिलाएं हैं जो दुर्भावना को बढावा देते हैं, जो अपमान करते हैं और अलग करने का काम करते हैं, जो अलग-थलग करते हैं और मारते हैं. आज भारत में कुछ एक को महसूस हो रहा होगा कि वे फल-फूल रहे हैं, लेकिन मैडम आपको और आप जैसे उन लाखों लोगों का सम्मान करते हुए हमें गर्व है जो सभी के हक के लिए खडे होते हैं.’
राहुल ने यह टिप्पणी उस कार्यक्रम में की जिसे राजीव गांधी सद्भावना अवॉर्ड 2014-15 देने के लिए आयोजित किया गया था. सांप्रदायिक सद्भाव, शांति एवं सद्भावना को बढावा देने की दिशा में अहम योगदान के लिए राजीव गांधी सद्भावना अवॉर्ड 2014-15 जानीमानी हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायिका शुभा मुद्गल को दिया गया. इस अवॉर्ड के तहत एक प्रशस्ति-पत्र और 10 लाख रुपए नगद राशि भेंट की गई. आज दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल भाजपा और आरएसएस पर विभाजनकारी एजेंडा चलाने का आरोप लगाते रहे हैं. करोडों लोगों को करीब लाने के लिए मुद्गल द्वारा अपनी कला का इस्तेमाल करने को लेकर राहुल ने उनकी तारीफ की.
राहुल ने कहा, ‘‘उनके गीतों ने बेडियां तोडी हैं और लाखों लोगों की जिंदगी में सद्भाव लाने का काम किया है. मेरे पिता राजीव गांधी ने राजनीति में यही काम किया. वह करोडों लोगों को साथ लेकर चले, भारत को अपने मन के करीब लाकर इसे एक सामूहिक सपना देखने की आजादी दी.’ उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत ने जो कुछ हासिल किया है, वह इसलिए कि करोडों लोगों ने एक साथ सद्भावना से रहना पसंद किया. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले सकीं, क्योंकि पिछले दिनों उनकी तबीयत खराब थी और अब वह स्वास्थ्य लाभ कर रही हैं. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कर्ण सिंह ने मुद्गल के योगदान की सराहना की. कर्ण सिंह इस अवॉर्ड की सलाहकार समिति के अध्यक्ष हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें