मध्यप्रदेश में अतिवृष्टि का कहर, वर्षाजनित हादसों में 15 लोग मरे

भोपाल : मध्यप्रदेश के विभिन्न इलाकों में पिछले 24 घंटों से जारी तेज वर्षा के कारण वर्षाजनित हादसों के चलते 15 लोगों की मौत होगयी जबकि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में भारी वर्षा होने के चेतावनी जारी की है. रीवा जिले के कलेक्टर राहुल जैन ने आज बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2016 9:55 PM

भोपाल : मध्यप्रदेश के विभिन्न इलाकों में पिछले 24 घंटों से जारी तेज वर्षा के कारण वर्षाजनित हादसों के चलते 15 लोगों की मौत होगयी जबकि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में भारी वर्षा होने के चेतावनी जारी की है.

रीवा जिले के कलेक्टर राहुल जैन ने आज बताया कि जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों में भारतीय वायु सेना के तीन हवाई जहाजों के सहायता से भोजन और चिकित्सा के पैकेट गिराये गये हैं. उन्होंने कहा कि बारिश का दौर थमने से हालत सामान्य हो रहे हैं तथा फिलहाल जिले में कहीं से जनहानि का कोई समाचार नहीं है.

पुलिस ने बताया कि जिले के राहतगढ़ कस्बे में आज तड़के एक कच्चा मकान ढहने से एक महिला और चार नाबालिग सहित सात लोगों की मौत होगयी तथा तीन लोग घायल हो गये.

एक अधिकारी ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के दौरान आज सतना जिले के मैहर कस्बे में एक तीन मंजिला इमारत के ढहने से एक महिला सहित दो लोगों की मौतहो गयी तथा सात लोग घायल हो गये.

पुलिस ने बताया कि रायसेन जिले में बेतवा नदी को पार करने के प्रयास में पानी के तेज बहाव के चपेट में आकर एक जीप सहित दो लोग नदी में बह गये. नदी में बहे लोगों की तलाश की जा रही है.

पुलिस ने बताया कि छतरपुर जिले में आज दोपहर एक नाले से तीन व्यक्तियों के शव बरामद किये है. ये लोग एक कार में सवार होकर नाले को पार करने का प्रयास कर रहे थे और पानी के तेज बहाव से नाले में बह गये.

पुलिस ने बताया कि कटनी जिले के बोहरीबंद तहसील में एक कच्चा मकान ढहने से अनीस नामक तीन वर्षीय बालक की कल मौत हो गयी.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने बताया कि तेज बारिश के चलते राहतगढ के वार्ड सात में आज तड़के मेहताब नाम के व्यक्ति का कच्चा मकान ढह गया. इस हादसे में मकान में गहरी नींद में सो रहे लोगों की मलबे में दबने से मौत होगयी तथा मकान मालिक मेहताब (59) और उसके दो पुत्र लखन (26) तथा महेन्द्र (26) गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को इलाज केलिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मेहताब की पत्नी मोनारानी (55), उसके दो पुत्रों विकास (18) और नितिन (14) तथा एक पुत्री संजना (11) के अलावा कल्लू (30), उसकी पत्नी माया (25) और पुत्री तमन्ना (18 माह) के रूप में हुई है.

अग्रवाल ने बताया पुलिस मामला दर्ज कर विस्तृत जांच कर रही है.

सतना कलेक्टर नरेश पाल ने बताया कि मैहर कस्बे में मप्र गृह निर्माण मंडल द्वारा नयी बनायीगयी व्यवसायिक सह रहवासी तीन मंजिला इमारत के आज सुबह 10 बजे ढहने से एक महिला रानी गुप्ता (65) और बबलू मार्टीन (45) की मौत होगयी. हादसे में पांच अन्य लोग घायल हो गये.

उन्होंने बताया कि हादसे में घायल लोगों को इलाज केलिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक तौर पर ऐसा लगता है कि घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग होने के कारण इमारत ढहगयी. वर्ष 2013-14 में बने इमारत के भूतल पर 22 दुकानें तथा वर्ष 2014-15 में निर्मित प्रथम और द्वितीय तल पर 20 रहवासी फ्लैट थे.

पाल ने बताया कि इमारत में दो-तीन दिन से पानी भर गया था. इसलिए संभवत: वह खड़ी नहीं हो पायी.

उन्होंने कहा कि अभी भी राहत कार्य चलाया जा रहा है तथा इमारत के मलबे को हटाया जा रहा है. आसपास के लोगों के मुताबिक इमारत में सात लोग थे, लेकिन हम राहत कार्यो में कोई ढील नहीं छोड़ना चाहते.

उन्होंने कहा कि यदि इमारत की दुकानें खुली होती तो हादसे में पीड़ितों की संख्या और अधिक हो सकती थी. इसी प्रकार इमारत के फ्लैट भी खाली थे क्योंकि इनके आवंटन की प्रक्रिया जारी है.

रायसेन जिले के पुलिस अधीक्षक दीपक वर्मा ने बताया कि जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर कल शाम बेतवा नदी के पुल पर पानी के तेज बहाव में भोपाल से आज रही जीप सहित दो लोग संजय सिंह दखत (35) और पदम सिंह भदौरिया (40) नदी में बह गये. गोताखोरों को उनकी तलाश में लगाया गया है लेकिन अभी तक सफलता हासिल नहीं हुई है.

छतरपुर के पुलिस अधीक्षक नीरज पांडे ने बताया कि जिले के एक नाले से आज दोपहर सागर के रहने वाले अक्षय जैन :22:, वैभव जैन और एन जैन :25: के शव बरामद हुए हैं. तीनों कार में सवार होकर छीपा नाले को पार करने के प्रयास में पानी के तेज बहाव में बह गये.

इसी बीच भारतीय मौसम विभाग के भोपाल केंद्र के निदेशक डॉ अनुपम कश्यपी ने बताया कि अगले 24 घंटों में विदिशा, राजगढ़, रायसेन, भोपाल, सीहोर, सागर और दमोह जिलों में तेज बारिश होने की चेतावनी दीगयी है. इसी प्रकार टीकमगढ़, अशोक नगर, गुना, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद, शाजापुर, देवास, रतलाम, सतना, छतरपुर, पन्ना, कटनी जिलो में अगले 24 घंटों में तेज बारिश होने की संभावना है.

उन्होंने कहा हालांकि पूर्व मध्यप्रदेश के कुछ इलाकों में कल सूर्य निकलने की भी उम्मीद है जहां पिछले एक दो दिन से लगातार वर्षा हो रही है.

इस बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम निरस्त करते हुए आज सतना और रीवा जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों को दौरा किया. उन्होने बाढ़ पीड़ितों को ढांढ़स देते हुए कहा इस मुश्किल घड़ी में सरकार उनके साथ है और बाढ़ प्रभावितों को हर संभव मदद की जायेगी.

इस पहले खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से भोपाल से करीब 100 किलोमीटर दूर इटारसी रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां से सतना केलिए ट्रेन से रवाना हुए. चौहान ने आज सुबह भोपाल में अपने निवास पर आपातकालीन बैठक कर प्रदेश के बाढ़ प्रभावित जिलों की स्थिति की समीक्षा की. बैठक में चौहान ने वर्षाजनित हादसों में 15 मृतकों के प्रत्येक परिजन को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश अधिकारियों को दिये.

Next Article

Exit mobile version