नयी दिल्ली : वित्तमंत्री अरुण जेटली ने विश्वास जताया कि उर्जित पटेल रिजर्व बैंक गवर्नर के तौर पर भारत के आर्थिक विकास में बेहतर योगदान करेंगे. जेटली ने ट्वीट कर पटेल को बधाई दी. पटेल अभी आरबीआइ में डिप्टी गवर्नर हैं.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मुझे विश्वास है कि वह रिजर्व बैंक का सफलतापूर्वक नेतृत्व करेंगे और भारत के आर्थिक विकास में योगदान करेेंगे.’ पटेल को आरबीआइ का 24वां गवर्नर नियुक्त किया गया है. चार सितंबर को मौजूदा गवर्नर रघुराम राजन के पद छोड़ने के बाद वह गवर्नर का पदभार ग्रहण करेंगे.
राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने भी पटेल को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं. भारतीय स्टेट बैक की चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य ने कहा कि पटेल मौद्रिक नीति रूपरेखा को संस्थागत रूप देने के काम में शामिल रहे हैं रिजर्व बैंक गवर्नर के तौर पर उनकी नियुक्ति से नीतियों में निरंतरता का संकेत मिलता है. आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक एवं सीईओ चंदा कोचर ने कहा, ‘‘रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर के तौर पर पटेल ने नये मौद्रिक नीति ढांचे को विकसित करने में अहम भूमिका निभाई है. इस ढांचे का मकसद मुद्रास्फीति पर नियंत्रण और मुद्रा में स्थिरता रखना है. उनकी नियुक्ति से मौद्रिक नीति में निरंतरता सुनिश्चित होगी.’