चौहान को बनाया गया भाजपा शासित राज्यों की बैठक का संयोजक

भोपाल : मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अनुभवों और खासतौर पर सामाजिक कल्याण की योजनाओं को लागू करने को लेकर उनके अपार अनुभव का लाभ उठाने के लिए भाजपा ने उन्हें 27 अगस्त को होने वाली पार्टी शासित राज्यों की बैठक का संयोजक नामित किया है. चौहान के करीबी सूत्रों ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2016 3:22 AM

भोपाल : मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अनुभवों और खासतौर पर सामाजिक कल्याण की योजनाओं को लागू करने को लेकर उनके अपार अनुभव का लाभ उठाने के लिए भाजपा ने उन्हें 27 अगस्त को होने वाली पार्टी शासित राज्यों की बैठक का संयोजक नामित किया है. चौहान के करीबी सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री को 27 अगस्त को पार्टी शासित राज्यों की भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ होने वाली बैठक का संयोजक नामित किया गया है.

हाल में हुई एक बैठक में मध्य प्रदेश भाजपा की कोर समिति ने बैठक में चर्चा किए जाने वाले एजेंडे पर विमर्श किया और चौहान अन्य भाजपा शासित राज्यों के परामर्श के साथ इसे तैयार करेंगे. उन्होंने बताया कि भाजपा ने चौहान के अपार अनुभव को देखते हुए खासतौर पर प्रधानमंत्री जनधन योजना, स्टैंड-अप इंडिया, शौचालय योजना, लाडली लक्ष्मी योजना और मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना जैसी समाज कल्याण की योजनाओं को लागू करने को लेकर उनके अपार अनुभव को देखते हुए उन्हें बैठक का संयोजक नियुक्त किया है.

Next Article

Exit mobile version