स्वदेश लौटी सिल्वर मेडलिस्‍ट पीवी सिंधु, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

हैदराबाद :ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू का आज सुबह यहां हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. सिंधू की झलक पाने के लिए पहुंचे लोगों को जश्न मनाते हुए देखा गया. सिंधू अपने कोच पुलेला गोपीचंद के साथ आई. उन्हें लेने उनके पिता पीवी रमन्ना और माता पी विजया आई थी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2016 10:08 AM

हैदराबाद :ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू का आज सुबह यहां हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. सिंधू की झलक पाने के लिए पहुंचे लोगों को जश्न मनाते हुए देखा गया. सिंधू अपने कोच पुलेला गोपीचंद के साथ आई. उन्हें लेने उनके पिता पीवी रमन्ना और माता पी विजया आई थी जबकि इस दौरान तेलंगाना के उप मुख्यमंत्री मोहम्मद महमूद अली और तेलंगाना तथा आंध्र प्रदेश के कुछ अन्य मंत्री भी मौजूद थे. इसके बाद डबल डेकर बस में सिंधू का कारवां हवाई अड्डे से गचीबाउली स्टेडियम तक गया और इस दौरान इस स्टार बैडमिंटन खिलाडी ने अपना रजत पदक दिखाकर लोगों का अभिवादन किया. गचीबाउली स्टेडियम में तेलंगाना सरकार ने सिंधू के सम्मान में भव्य समारोह का आयोजन किया है.उन्होंने पहलवानी में कांस्य पदक हासिल किया है.

सिंधु की मां ने कहा कि हमलोग बहुत खुश हैं हमारी बेटी आ रही है. उनके पिता ने कहा हमलोग यहां सिंधु के स्वागत कि लिए आए है और बहुत प्रसन्न हैं. आपको बता दें कि ओलंपिक में सिल्वर जीतने वाली सिंधु को आंध्र प्रदेश सरकार ने 3 करोड़ रुपये और प्लॉट तथा तेलंगाना सरकार ने 5 करोड़ रुपये और प्लॉट देने का ऐलान किया है. इसके अलावे देशभर के विभिन्न संगठनों और लोगों ने सिंधु पर इनामों की बारिश कर दी है.

Next Article

Exit mobile version