नयी दिल्ली : भाजपाके वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने दलित पर हो रहे अत्याचार पर आज बड़ा बयान दिया है. आडवाणी ने कहा कि दलितों पर जो जुल्म ढाया जाता रहा है, वह कोई आज की बात नहीं है, यह तो पुरानी बात है. साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी गांधी जी की विचारधारा से जुड़े हैं उनका दलितों पर हो रहे अत्याचार पर प्रतिक्रिया देना और उन्हें कष्ट होना स्वाभाविक हैं.
Daliton par jo zulm dhaaya jata raha hai, wo koi aaj ki baat nahin hai…yeh purani baat hai: BJP leader LK Advani pic.twitter.com/ThugbW81Ec
— ANI (@ANI) August 22, 2016
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि दलितों पर हुई ज्यादती से एक वर्ग विशेष का अधिक परेशान होनास्वाभाविक है. जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात परभाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी नेप्रतिक्रियादेतेहुए कहा कि भारत और कश्मीर को अलग-अलग देखना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि कश्मीर को भारत से अलग रखकर सोचना भी हमें नागवार गुजरता है. उन्होंने कहा कि कश्मीर में अलगाववाद की आवाज बुलंद हो रही है, जिसे किसी भी परिस्थिति में सहन नहीं किया जायेगा.