वैष्णव देवी मंदिर में चढ़ावे का 43 किलो सोना नकली निकला
जम्मू:भक्तों ने श्री माता वैष्णव देवी मंदिर में 43 किलो नकली सोना चढ़ा दिये. यही नहीं मंदिर में चढ़ायी गयी 57000 किलो चांदी भी नकली निकली है. सूचना के अधिकार के तहत दायर अरजी से यह जानकारी सामने आयी है. अरजी के जवाब में बताया गया कि पिछले पांच साल में भक्तों ने कटरा स्थित […]
जम्मू:भक्तों ने श्री माता वैष्णव देवी मंदिर में 43 किलो नकली सोना चढ़ा दिये. यही नहीं मंदिर में चढ़ायी गयी 57000 किलो चांदी भी नकली निकली है. सूचना के अधिकार के तहत दायर अरजी से यह जानकारी सामने आयी है. अरजी के जवाब में बताया गया कि पिछले पांच साल में भक्तों ने कटरा स्थित मंदिर में 193.5 किलो सोना और 81635 किलो चांदी चढ़ायी.
मंदिर का प्रबंधन देखने वाले बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एमके भंडारी ने बताया कि इनमें 43 किलो सोना और 57815 किलो चांदी नकली निकली है. उन्होंने बताया कि चढ़ावे में प्राप्त कीमती धातु सोने और चांदी के सिक्कों में बदलने के लिए सरकार के पास भेज दी जाती है. संभव है कि कुछ भक्तों ने बिना शुद्धता परखे ही सोने और चांदी की खरीदारी की होगी. श्री माता वैष्णव देवी मंदिर में दर्शन के लिए पिछले साल एक करोड़ से ज्यादा भक्त पहुंचे थे.