गुजरात के जूनागढ़ में ऑफिस में घुसकर पत्रकार को चाकुओं से गोदा, मौत
जूनागढ़ : गुजरात के जूनागढ़ में एक पत्रकार की बेरहमी से हत्या कर दी गयी. पत्रकार को उसके ऑफिस में घुसकर ही चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी गयी. हत्यारे ने पत्रकार पर धारदार चाकु से कई वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई. वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर […]
जूनागढ़ : गुजरात के जूनागढ़ में एक पत्रकार की बेरहमी से हत्या कर दी गयी. पत्रकार को उसके ऑफिस में घुसकर ही चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी गयी. हत्यारे ने पत्रकार पर धारदार चाकु से कई वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई. वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी थी. बताया जा रहा है कि जय हिंद अखबार के ब्यूरो चीफ किशोर दवे की उस वक्त हत्या कर दी गई, जब वो अपने ऑफिस में काम कर रहे थे. बदमाशों ने बेरहमी से किशोर पर चाकु से कई वार किए.
Journalist working for a local daily in Junagadh (Gujarat) found murdered in his office last night. pic.twitter.com/sBrreRlRTk
— ANI (@ANI) August 23, 2016
पुलिस के अनुसार किशोर के शरीर पर चाकू के कई गहरे घाव हैं. वारदात-स्थल का जायजा लेने के बाद पुलिस ने मृतक पत्रकार के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है और ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर पत्रकार किशोर की हत्या के पीछे की वजह क्या है.