नयी दिल्ली : नेशनल सिक्यूरिटी गार्ड (एनएसजी) के महानिदेशक आरसी तयाल ने आज एक बड़ा बयान दिया है, जिस पर विवाद उत्पन्न हो सकता है. एनएसजीके डीजी आरसी तयाल ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दो महीने पहले दिल्ली के डीआरडीओ भवन (रक्षाअनुसंधान एवं विकास संगठन) में आइइडी मिला था, जिसे दूसरी सुरक्षा एजेंसियां न ढूंढ सकीं और न डिफ्यूज कर सकीं, लेकिन यह काम हमने कर दिखाया. उन्होंने कहा कि उस आइइडी का पता एनएसजी ने लगाया और उसे डिफ्यूज भी किया.
एनएसजी चीफ ने यह बयान एनएसजी के नये बने कंपोजिट बिल्डिंग के उद्घाटन के दौरान दिया है. इस कार्यक्रम में गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल थे और उन्होंने एनएसजी के योगदान की अपने भाषण में तारीफ की. उन्होंने कहा कि 1984 में एनएसजी की स्थापना हुई थी, तब से इसने हिंदुस्तान की जनता के दिलों में अपने लिए जगह बना ली है.
आरसी तयाल का बयान जहां सामरिक महत्व को अतिसुरक्षित डीआरडीओ भवन की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलती है, वहीं एनएसजी छोड़ दूसरी सुरक्षा एजेंसियों के पास सक्षम कार्यबल नहीं होने की ओर भी इशारा करती है. हालांकि सामरिक महत्व की जो चूक पिछले दो महीने से मीडिया मेंसार्वजनिक नहीं हो पायी थी, उसे सार्वजनिक किये जाने पर भी सवाल उठ सकते हैं.
क्या है डीआरडीओ?
डीआरडीओ का पूरा अर्थ है : डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन यानी रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन. इसका कार्यालय या मुख्य भवन दिल्ली के अतिसुरक्षित लुटियन जोन में है. यह भारत में रक्षा से जुड़े अनुसंधान कार्य करने वाली अग्रणी संस्था है. इसकी स्थापना 1958 में भारतीय थल सेना एवं रक्षा विज्ञान संस्थान के तकनीकी विभाग के रूप में की गयी थी. इससे लगभग पांच हजार वैज्ञानिक जुड़े हैं और यह राडार, प्रक्षेपास्त्र आदि के लिए निरंतर अनुसंधान करता रहता है. वर्तमान में इस संस्थान की 51 प्रयोगशालाएं हैं अौर इसके पास 25 हजार कर्मचारी हैं.