छिंदवाड़ा: भाजपा के वरिष्ठ नेता और देश के शिक्षा मंत्री प्रकाश जावडेकर को ऐसा लगता है कि इतिहास की जानकारी कम है. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं ब ल्कि एक वीडियों के सामने आने के बाद ऐसा कहा जाने लगा है. मध्यप्रदेश के छिंदवाडा में तिरंगा यात्रा के लिए पहुंचे जावडेकर ने पंडित नेहरू और सरदार पटेल को शहीद बताकर लोगों को चौंका दिया. उन्होंने यह तक कह दिया कि पंडित नेहरू और सरदार पटेल आजादी के लिए फांसी पर झूल गए थे, हालांकि जावडेकर ने अपने भाषण में भगत सिंह, राजगुरू जैसे कुछ ऐसे शहीदों के भी नाम लिए जिन्हें आजादी की लड़ाई में फांसी हुई थी.
कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों ने कई वर्षों तक लड़ाई लड़ी तब जाकर हमें आजादी मिली. इसके लिए कई लोगों शहादत देनी पड़ी. इसी भाषण में जावडेकर ने सुभाष चंद्र बोस को भी शहीदों में शामिल कर दिया जबकि सरकार अभी तक नेताजी की मौत पर खामोश बनाए हुए है. सरकार की ओर से पुष्टि नहीं हुई है कि नेताजी जीवित हैं या नहीं.
SC Bose, Sardar Patel, Pandit Nehru, Bhagat Singh, Rajguru sabhi phaansi par chade: Union HRD Min Prakash Javadekar pic.twitter.com/BJIuBnFvj7
— ANI (@ANI) August 23, 2016
आपको बता दें कि सोमवार को जावड़ेकर छिंदवाड़ा में तिरंगा यात्रा में शामिल होने पहुंचे थे और स्कूटी चलाते हुए वे यात्रा में निकले. वे हेलमेट पहने थे लेकिन उस यात्रा में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी थे जिन्होंने बिना हेलमेट के ही तिरंगा यात्रा में शिरकत की.इस कार्यक्रम में गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी जावड़ेकर के साथ पहुंचे थे.