JNU दुष्कर्म मामला : अग्रिम जमानत याचिका पर 27 अगस्त को सुनवाई करेगी अदालत
नयी दिल्ली: जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्रावास के एक कमरे में 28 साल की छात्रा से बलात्कार के आरोपी अनमोल रतन की अग्रिम जमानत याचिका को आज दिल्ली की एक अदालत के सामने रखा गया और अदालत ने इस पर शनिवार को सुनवाई करने का फैसला किया.यह याचिका अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अमित बंसल […]
नयी दिल्ली: जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्रावास के एक कमरे में 28 साल की छात्रा से बलात्कार के आरोपी अनमोल रतन की अग्रिम जमानत याचिका को आज दिल्ली की एक अदालत के सामने रखा गया और अदालत ने इस पर शनिवार को सुनवाई करने का फैसला किया.यह याचिका अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अमित बंसल के सामने दायर की गई, जिन्होंने इस मामले में दलीलों के लिए 27 अगस्त की तारीख तय की.
पुलिस का दावा है कि पीएचडी प्रथम वर्ष की छात्रा ने आरोप लगाया है कि जेएनयू छात्र रतन ने 20 अगस्त को उसका बलात्कार किया.वसंत कुंज (उत्तर) थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार, उसने अपने फेसबुक एकाउंट पर लिखा कि वह एक फिल्म देखना चाहती थी और उसने पूछा था कि क्या किसी के पास इसकी सीडी है.
इसमें अनुसार रतन ने उसे मैसेज भेजा कि उसके पास फिल्म की कॉपी है. इसके बाद वह उसे सीडी देने के बहाने ब्रहमपुत्र हास्टल ले गया जहां वह रहता है.छात्रा का आरोप है कि वहां रतन ने उसे नशे की गोली मिलाकर पेय पदार्थ दिया और उसका बलात्कार किया