केजरीवाल ने कहा, सरकार की रिपोर्ट कार्ड से लोग खुश

नयी दिल्ली: सरकार का एक महीना पूरा होने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि आप के बारे में विवादों के कारण उसके कामकाज पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है और इस बात पर जोर दिया कि उनकी टीम ने नगर की विभिन्न चुनौतियों से निपटने की दिशा में अच्छा काम किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2014 5:14 PM

नयी दिल्ली: सरकार का एक महीना पूरा होने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि आप के बारे में विवादों के कारण उसके कामकाज पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है और इस बात पर जोर दिया कि उनकी टीम ने नगर की विभिन्न चुनौतियों से निपटने की दिशा में अच्छा काम किया है.

मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं के समक्ष दावा किया कि उनकी सरकार ने पहले महीने लोगों के लिए अपने पूर्ववर्तियों की तुलना में कहीं अच्छा काम किया है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को समाप्त करना, महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना और जल आपूर्ति नेटवर्क का विस्तार करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. केजरीवाल के इस संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस के एक विधायक ने व्यवधान डाला.उन्होंने कहा, ‘‘ आपके सर्वे ने दिखाया है.. यह स्पष्ट है कि लोग कामकाज से खुश है.’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतिमाह प्रति परिवार 20 किलोलीटर पानी और उपभोक्ताओं को बिजली दरों में रियायत जैसे महत्वपूर्ण निर्णयों से आम आदमी को मदद मिलेगी.1984 के सिख दंगों की जांच के लिए विशेष जांच दल :एसआईटी: से कराने के निर्णय के बारे में केजरीवाल ने कहा कि पुख्ता जांच जरुरी है क्योंकि सिख समुदाय इसकी मांग कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version