विधानसभा में पार्किंग माफिया का मुद्दा उठाते हुए अलका ने कहा, चाबी वाला मुझे घूरकर देखता है

नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा में आज जाम और पार्किंग की समस्या का मामला उठा. आम आदमी पार्टी की नेता अलका लांबा ने इस मुद्दे को उठाया और उन्होंने पार्किंग माफिया का जिक्र किया. उन्होंने इसकी चर्चा करते हुए कहा, जबसे इन पार्किंग माफिया की शिकायत की गयी है, मैं जब भी उस रास्ते से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2016 3:58 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा में आज जाम और पार्किंग की समस्या का मामला उठा. आम आदमी पार्टी की नेता अलका लांबा ने इस मुद्दे को उठाया और उन्होंने पार्किंग माफिया का जिक्र किया. उन्होंने इसकी चर्चा करते हुए कहा, जबसे इन पार्किंग माफिया की शिकायत की गयी है, मैं जब भी उस रास्ते से गुजरती हूं चाबी वाला मुझे घूरकर देखता है. चांदनी चौक से आप विधायक अलका लांबा ने कहा, इन लोगों के खिलाफ सरकार को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए.

अलका लांबा ने विधानसभा में इस मुद्दे को उठाते हुए कहा, जो लोग इन पार्किंग माफिया के खिलाफ शिकायत करते हैं उन्हें भी परेशान किया जा रहा है. विधानसभा के कश्मीरी गेट स्थित रिट्ज सिनेमा के मदरसा रोड पर पार्किंग माफिया का कब्जा है. इस इलाके में अच्छी आबादी है. इन इलाकों में पार्किंग की जगह नहीं है इसलिए यहां हर दिन कम से कम 300 वाहन पार्क होते हैं. पार्किंग माफिया इससे अच्छी कमायी कर रहे हैं.
आप विधायक अलका लांबा ने कहा कि मैंने लोगों कि शिकायत पर उनलोगों को वहां से हटने के लिए कहा लेकिन वो नहीं माने. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद पार्किंग तो बंद हुई लेकिन एक दो दिनों के बाद वापस उन्होंने अपना कारोबार शुरू कर लिया. अलका ने आरोप लगाया कि इस गोरखधंधे में कई लोग शामिल हैं सबका हिस्सा बंटा हुआ है. स्थानीय लोग इसकी शिकायत कर रहे हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है.

Next Article

Exit mobile version