13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप से कांपा म्यांमार-पूर्वी भारत-थाईलैंड, प्रसिद्ध बागान मंदिर नष्ट

नयी दिल्ली / कोलकाता/बैंकाक/यांगून: पूवी भारत में आज दोपहर बाद भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये. म्यांमार केमैगवेके चोउक में भूकंप का केंद्र था. म्यांमार पुलिस ने कहा है कि भीषण भूकंप से म्यामां के प्रसिद्ध बागान मंदिर नष्ट हो गया है.अमेरिकी भूविज्ञान सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने कहा कि म्यामांर में आज 6.8 तीव्रता का […]

नयी दिल्ली / कोलकाता/बैंकाक/यांगून: पूवी भारत में आज दोपहर बाद भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये. म्यांमार केमैगवेके चोउक में भूकंप का केंद्र था. म्यांमार पुलिस ने कहा है कि भीषण भूकंप से म्यामां के प्रसिद्ध बागान मंदिर नष्ट हो गया है.अमेरिकी भूविज्ञान सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने कहा कि म्यामांर में आज 6.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया. एजेंसी ने कहा कि भूकंप का केंद्र 84 किलोमीटर की गहराई में था. यह झटका थाईलैंड की राजधानी बैंकाक और यांगून में महसूस किया गया.

भूकंप का केंद्र भूतल से 84 किलोमीटर नीचे व तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.8 मापी गयी है.भूकंप के कारण कोलकाता में मेट्रो सेवा कुछ देर के लिए रोक दी गयी. पूर्वी भारत के कोलकाता, पटना, रांची सहित सभी प्रमुख शहरों में लोग अपने घरों व कार्यालयों से एहतियातन बाहर आ गये. पूर्वोत्तर के राज्य असम, अरुणाचल प्रदेश आदि जगहों पर भी भूकंप महसूस किये गये. जबकि बिहार, बंगाल व झारखंड के अलावा ओड़िशा के कम से कम दस जिलों में भूकंप के झटके महसूस किये गये.

भूकंप के केंद्र से कोलकाता 671 किलोमीटर दूर, ईटानगर 687 किलोमीटर दूर है जबकि बिहार का सीमाई जिला किशनगंज 888 किलोमीटर, बंगाल का सिलीगुड़ी 900 किलोमीटर, पटना 1097 किलोमीटर दूर है. इन तमाम इलाकों में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किये गये.भूकंप पूर्वोत्तर भारत में भी महसूस किये गये हैं. सुदूर इलाकों की सूचनाएं आने कीअभीप्रतीक्षा हैं.

म्यांमार के मैगवे इलाके में इस महीने आज से पहले दो बार भूकंप आये हैं. 23 दिन पहले हुए भूकंप का केंद्र मैगवे के पाकओकू इलाकाथा और उसकी तीव्रता 5.2 व गहराई भूतल से 128किमीनीचे थी, जबकिइसीकेंद्र पर28 दिन पहले आयी भूकंप की तीव्रता 4.9 वकेंद्रकी गहराई 97 किलोमीटर थी.

ध्यान रहे कि इटली में भी पिछले 24 घंटे के अंदर आये तेज भूकंप में अबतक 37 लोगों की मौत हो चुकी है.

आज के भूकंप का कंपन लगभग 10 सेकेंड तक महसूस किया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उनके ऑफिस का टेबल हिलने के बाद उन्हें भूकंप का अहसास हुआ. कई जगहों से लोग घरों के बार आ गये. हालांकि अभतक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है.

कोलकाता में भूकंप के कारण मेट्रो सेवा एहतियातन कुछ देर के लिए रोक दी गयी थी, लेकिन इसे पुन: शुरू कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें