23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेल्फी लेने की आदत है तो पढ़े यह खबर , उड़ान के दौरान बन सकते हैं नये नियम

नयी दिल्ली : अगर आप सेल्फी के दिवाने हैं और हर जगह अपनी तस्वीर लेने की आदत है तो यह खबर आपके लिए है. उडान के दौरान विमान के अंदर सेल्फी लेने से जुडी सुरक्षा चिंताओं के चलते डीजीसीए जल्द ही विमानन कंपनियों से कॉकपिट या अन्य संवेदनशील स्थानों पर तस्वीर लेने से मना करने […]

नयी दिल्ली : अगर आप सेल्फी के दिवाने हैं और हर जगह अपनी तस्वीर लेने की आदत है तो यह खबर आपके लिए है. उडान के दौरान विमान के अंदर सेल्फी लेने से जुडी सुरक्षा चिंताओं के चलते डीजीसीए जल्द ही विमानन कंपनियों से कॉकपिट या अन्य संवेदनशील स्थानों पर तस्वीर लेने से मना करने के लिए कह सकता है जिसमें चालक दल के सदस्यों द्वारा ली जाने वाली तस्वीरें भी शामिल हैं. मौजूदा नियम भी विमान के अंदर फोटोग्राफी पर कुछ प्रतिबंध लगाते हैं लेकिन कॉकपिट में ली जाने वाली सेल्फियों से संभावित सुरक्षा चिंताओं के चलते नियामक डीजीसीए अगले कुछ दिनों में विस्तृत दिशानिर्देश लेकर आएगा.

स्मार्टफोन या स्मार्ट उपकरणों के बढते प्रयोग के चलते ऐसे कई उदाहरण हैं जिसमें यात्री, चालक दल के सदस्य, पायलट इत्यादि विमान के अंदर फोटो खींचते हैं. नागर विमानन महानिदेशालय :डीजीसीए: एयरलाइनों के लिए ऐसे विस्तृत दिशानिर्देशों पर काम कर रहा है जो विमान के अंदर फोटोग्राफी करने के विभिन्न आयामों को निर्देशित करेगा.

महानिदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में जल्द ही एक परिपत्र लेकर आएगा संभव है कि यह अगले हफ्ते ही आ जाए. अधिकारी ने बताया कि यह एयरलाइनों को सुरक्षात्मक दिशानिर्देश देने वाला एक परिपत्र होगा.हाल ही में इंडिगो के छह पायलट डीजीसीए के निशाने पर आ गए जो कॉकपिट में अपने परिवार के सदस्यों के साथ कथित तौर पर फोटो खींच रहे थे. विमान विनियम 1937 के मुताबिक विमान के अंदर बिना पूर्वानुमति के फोटो खींचना मना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें