जाटों ने दी चेतावनी मांग पूरा करो नहीं दो फिर होगा आंदोलन

रोहतक : जाटों के लिए आरक्षण आंदोलन चलाने वाले एक संगठन ने फिर से चेतावनी देते हुए आज सरकार से कहा कि इसकी मांगों को पूरा करें जिसमें ‘‘निर्दोष युवकों” की रिहाई भी शामिल है जिन्हें फरवरी में जाट आंदोलन के दौरान गिरफ्तार किया गया था. ऑल इंडिया जाट आरक्षण समिति (एआईजेएएसएस) के अध्यक्ष यशपाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2016 9:42 PM

रोहतक : जाटों के लिए आरक्षण आंदोलन चलाने वाले एक संगठन ने फिर से चेतावनी देते हुए आज सरकार से कहा कि इसकी मांगों को पूरा करें जिसमें ‘‘निर्दोष युवकों” की रिहाई भी शामिल है जिन्हें फरवरी में जाट आंदोलन के दौरान गिरफ्तार किया गया था.

ऑल इंडिया जाट आरक्षण समिति (एआईजेएएसएस) के अध्यक्ष यशपाल मलिक ने ‘भाईचारा’ रैली में कहा, ‘‘अगर हमारी मांगें जल्द नहीं मानी जाती हैं तो हमने फिर से आंदोलन करने का निर्णय किया है.” उन्होंने दावा किया कि रैली में गुजरात के पाटीदार और महाराष्ट्र के कुछ ओबीसी समुदाय के लोगों सहित अन्य समुदाय की भी भागीदारी होगी. मलिक ने कहा कि फिर से आंदोलन पर अगले महीने निर्णय किया जाएगा. एआईजेएएसएस ने आंदोलन के दौरान मारे गए लोगों के परिजन के लिए मुआवजे की भी मांग की है.

Next Article

Exit mobile version