केरल में एक्सप्रेस ट्रेन के 12 डिब्बे बेपटरी

कोच्चि : तिरुवनंतपुरम-मंगलोर एक्सप्रेस के 12 डिब्बे देर रात यहां से करीब 45 किमी दूर करुकुट्टी स्टेशन के पास पटरी से उतर गए. दक्षिण रेलवे के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. उन्होंने बताया कि यह घटना देर रात करीब दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2016 9:15 AM

कोच्चि : तिरुवनंतपुरम-मंगलोर एक्सप्रेस के 12 डिब्बे देर रात यहां से करीब 45 किमी दूर करुकुट्टी स्टेशन के पास पटरी से उतर गए. दक्षिण रेलवे के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. उन्होंने बताया कि यह घटना देर रात करीब दो बजकर 30 मिनट पर हुई जब 16347 एक्सप्रेस ट्रेन के 12 डिब्बे एर्नाकुलम जिले में अलुवा और कराकुट्टी स्टेशनों के बीच पटरी से उतर गये। यह ट्रेन कल रात आठ बजकर 40 मिनट पर तिरुवनंतपुरम से रवाना हुई थी.

इस घटना के बाद परेशान यात्रियों को कोच्चि और त्रिशूर पहुंचाने के लिए बसों और लोकल ट्रेनों का इंतजाम किया गया. प्रवक्ता ने बताया कि तिरुवनंतपुरम-मंगलोर एक्सप्रेस के 12 डिब्बों के पटरी से उतरने के बाद इस मार्ग की दोनों लाइनों पर ट्रेन यातायात करीब दस घंटे तक बाधित रह सकता है क्योंकि क्षतिग्रस्त हुई पटरियों की पूरी मरम्मत की जानी है. केरल के बडे स्टेशनों को जोडने वाली कुछ लोकल ट्रेनें इस घटना के कारण रद्द कर दी गई हैं.

Next Article

Exit mobile version