निर्देशक तिग्मांशु का उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद का उपाध्यक्ष पद लेने से इंकार

देहरादून : प्रसिद्घ फिल्मकार तिग्मांशु धूलिया ने हाल में गठित उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद का उपाध्यक्ष पद लेने से इंकार कर दिया है जिससे प्रदेश में फिल्म निर्माण को बढावा देने के राज्य सरकार के प्रयास को झटका लगा है. राज्य सरकार को भेजे अपने पत्र में धूलिया ने कहा है कि राज्य में मौजूदा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2016 3:57 PM

देहरादून : प्रसिद्घ फिल्मकार तिग्मांशु धूलिया ने हाल में गठित उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद का उपाध्यक्ष पद लेने से इंकार कर दिया है जिससे प्रदेश में फिल्म निर्माण को बढावा देने के राज्य सरकार के प्रयास को झटका लगा है. राज्य सरकार को भेजे अपने पत्र में धूलिया ने कहा है कि राज्य में मौजूदा संवेदनशील स्थिति और इस नियुक्ति को लेकर गलत निहितार्थ निकाले जाने के मद्देनजर वह इस पद को स्वीकार कर पाने में खुद को असहज महसूस कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं राज्य सरकार से अनुरोध करता हूं कि वह उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के उपाध्यक्ष पद पर मेरी नियुक्ति को रद्द कर दे.” हालांकि, उन्होंने राज्य सरकार का आभार प्रकट किया और कहा कि वह भविष्य में भी बिना किसी पद के ही उत्तराखंड को सहयोग देते रहेंगे.
उत्तराखंडी मूल के धूलिया की फिल्म ‘पान सिंह तोमर’ को वर्ष 2012 का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिल चुका है. गौरतलब है कि प्रदेश में फिल्म निर्माण के लिये अवस्थापना विकास, शूटिंग स्थलों को विकसित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री हरीश रावत की अध्यक्षता में उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद का गठन किया गया था जिसमें धूलिया और प्रसिद्घ कलाकार हेमंत पांडे को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था. इनके अलावा परिषद में 15 अन्य को बतौर सदस्य नामित किया गया था. भाषा दीप्ति

Next Article

Exit mobile version