नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में कश्मीर मुद्दा नहीं सुलझा तो यह कभी नहीं सुलझेगा : महबूबा मुफ्ती

जम्मू: जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर विवाद के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अपनाए रूख को एकमात्र रास्ता बताते हुए आज दावा किया कि यदि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तहत इस विवाद का हल नहीं हुआ तो, यह कभी नहीं सुलझेगा. उन्होंने आज शाम यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘वाजपेयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2016 10:53 PM

जम्मू: जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर विवाद के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अपनाए रूख को एकमात्र रास्ता बताते हुए आज दावा किया कि यदि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तहत इस विवाद का हल नहीं हुआ तो, यह कभी नहीं सुलझेगा. उन्होंने आज शाम यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘वाजपेयी सिद्धांत के अलावा कोई और विकल्प नहीं है. यदि हम इस संकट और हिंसा के चक्र से कश्मीर को निकालना चाहते हैं तो हमें इसका पालन करना होगा और उन्हें (पाकिस्तान को) भी इसका पालन करना होगा.

‘ महबूबा ने दावा किया कि यह एकमात्र मौका है जब लोगों को विवाद का हल करना है और यदि मोदी के तहत इसका हल नहीं हुआ तो कभी नहीं हो पाएगा. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कल भी कहा था कि यदि मोदी के शासनकाल के दौरान हमारा देश और पाकिस्तान एवं जम्मू कश्मीर के लोगों ने इस मुद्दे का हल नहीं किया तो इस मुद्दे का कभी हल नहीं होगा. आपको रोज-रोज ऐसा शक्तिशाली नेता नहीं मिलेगा जो फैसला ले सकता हो.’ उन्होंने कहा कि उनकी सरकार को अभी बमुश्किल तीन महीने हुए थे जब बुरहान वानी के मारे जाने के बाद कश्मीर में हिंसा का मौजूदा चक्र शुरू हो गया.
महबूबा ने कहा, ‘‘हमारी सरकार की क्या गलती थी जब इसके आने के महज तीन महीने के अंदर ही एक मुठभेड हो गई और ऐसी स्थिति पैदा हो गई तथा इतना रक्तपात और हिंसा शुरु हो गई.’ उन्होंने कहा कि किसी न किसी बहाने उनकी सरकार के खिलाफ अफवाहें फैली लेकिन यह साफ कर दिया गया कि राज्य का भारत के दिल में एक विशेष जगह है.

Next Article

Exit mobile version