विजयवाडा : जन सेना के प्रमुख पवन कल्याण की ओर से की गई आलोचना के बाद आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चन्द्रबाबू नायडू ने उन्हें करारा जवाब दिया है. रविवार को नायडू ने कहा कि वह किसी से नहीं डरते. कल्याण ने नायडू की आलोचना करते हुए कहा था कि तेदेपा को संभवत सीबीआई जांच का डर है, इसीलिए वह आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा का मुद्दा नहीं उठा रही है.
यद्यपि कल्याण ने मुख्यमंत्री का नाम नहीं लिया था, नायडू ने इस मुद्दे पर कहा, ‘‘ पवन कल्याण को याद रखना चाहिए कि मैं किसी से नहीं डरता. वाईएसआर कांग्रेस या कांग्रेस के लोगों की तरह बात करना ठीक नहीं है.”
रविवार शाम अनंतपुरम जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने अक्तूबर, 2003 में अलिपिरि में माओवादियों द्वारा उन पर किए गए हमले को याद दिलाते हुए कहा, ‘‘ मैं मरने से भी नहीं डरता. मैं किसी भी चीज पर पीछे नहीं हटा. इसलिए, मेरा किसी से डरने का कोई सवाल ही नहीं उठता.”