एक तरफा प्यार में पागल हुआ प्रेमी, लड़की को जलाया जिंदा

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध में कमी नहीं आ रही है. इस बार यहां छेड़खानी का विरोध करने पर एक लड़की को जिंदा जलाने की घटना हुई है. 70 फीसदी जली लड़की की हालत गंभीर बनी हुई है, इतना ही नहीं आरोपियों ने लड़की की मां और भाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2016 9:58 AM

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध में कमी नहीं आ रही है. इस बार यहां छेड़खानी का विरोध करने पर एक लड़की को जिंदा जलाने की घटना हुई है. 70 फीसदी जली लड़की की हालत गंभीर बनी हुई है, इतना ही नहीं आरोपियों ने लड़की की मां और भाई की भी पिटाई कर दी.

खबर है कि दिल्ली के भलस्वा डेरी इलाके में रहने वाली पीड़ित को आरोपी आए दिन परेशान किया करता था, साथही आरोपी उसे अपने साथ भाग जाने के लिए दबाव भी डालता था. कई बाद उसे लड़का ऐसा नही करने पर जान से मारने की धमकी दे चुका था जिसके बाद परिवार के लोग डरेसहमे रहते थे. पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

पीड़ित लड़की ने अपने बयान में कहा है कि मुझे अभिषेक ने आग के हवाले कर दिया. वह मुझसे शादी करने के लिए दबाव डाल रहा था जब मैंने इस बात से मना कर दिया तो उसने कहा कि मैं सबको मार डालूंगा. इसके बाद उसने मुझे जला दिया. अस्पताल में दर्द से कराहती पीडिता 70 फीसदी तक जल चुकी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 साल के अभिषेक नाम के शख्स ने अपने चाचा और साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है. 27 अगस्त को भी अभिषेक ने एक मैसेज किया, जिसमें उसने लिखा कि यदि वह उससे नहीं मिलेगी तो उसकी हत्या कर देगा. इस मैसेज को नजरअंदाज करने के बाद अभिषेक अपने चाचा और कुछ लड़कों के साथ लड़की के घर पहुंचा और वहां उसके भाई और मां की जमकर पिटाई की. इससे भी अभिषेक का दिल नहीं भरा तो उनसे अपने चाचा के साथ मिलकर केरोसीन डालकर लड़की को आग के हवाले कर दिया.

आग से बुरी तरह झुलसी पीडिता को तुरंत जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया उसकी हालत इतनी गंभीर थी कि उसे एलएनजेपी अस्पताल रेफर कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version