15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जैन मुनि ने विशाल ददलानी को किया माफ

नयी दिल्ली : जैन मुनि पर गायक विशाल ददलानी के द्वारा की गई टिप्पणी का मामला गरमाता जा रहा है. जहां एक ओर मामले को लेकर आज दिल्ली में प्रदर्शन किए जा रहे हैं, वहीं मुंबई में ददलानी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. दिल्ली में प्रदर्शन कर हे जैन समुदाय के लोग ददलानी […]

नयी दिल्ली : जैन मुनि पर गायक विशाल ददलानी के द्वारा की गई टिप्पणी का मामला गरमाता जा रहा है. जहां एक ओर मामले को लेकर आज दिल्ली में प्रदर्शन किए जा रहे हैं, वहीं मुंबई में ददलानी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. दिल्ली में प्रदर्शन कर हे जैन समुदाय के लोग ददलानी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि आम आदमी पार्टी के लोग रोज गलती करते हैं और रोज माफी मांगते हैं. यह उनका ड्रामा रोज चलता रहता है. जैन मुनी पर टिप्पणी करके उन्होंने हमारे समुदाय को ठेस पहुंचाया है, इसलिए ददलानी की गिरफ्तारी होनी चाहिए ताकि भविष्‍य में कोई ऐसी गलती दोबारा नहीं करे.

इधर,आज दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने चंडीगढ़ में जैन मुनि तरुण सागर से मुलाकात की है. मुलाकात के बाद सत्येंद्र जैन ने कहा कि मुनि श्री ने ददलानी को माफ कर दिया है. उन्होंने दिल्ली विधानसभा में जैन मुनि के प्रवचन कराने की इच्छा जताई और कहा कि फैसला विधानसभा अध्यक्ष लेंगे.


ददलानी ने ले लिया संन्यास
जैन मुनि पर टिप्पणी करने के बाद विवादों में घिरे गायक विशाल ददलानी ने राजनीति से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है. इसका एलान उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर शनिवार देर शाम किया है. उन्होंने शनिवार रात ट्वीट किया कि मैं काफी बुरा महसूस कर रहा हूं कि मेरी टिप्पणी से मेरे जैन दोस्तों, मेरे दोस्त अरविंद केजरीवाल और सतेंद्र जैन को ठेस पहुंची है. मैं सक्रिय राजनीति से खुद को अलग करता हूं.

क्या है विवाद
आपको बता दें कि जैन मुनि तरूण सागर जी ने पिछले दिनों हरियाणा विधानसभा में विधायकों को प्रवचन दिया. अपने प्रवचन के दौरान उन्होंने राजनीतिज्ञों को अपने आचरण में सुधार लाने की नसीहत दी. उनके इस प्रवचन के बाद ददलानी ने ट्विटर पर टिप्पणी कर दी जिसके बाद बवाल बढ़ गया. आपको बता दें कि तरुण सागर जी महाराज बिना कपड़ों के रहते हैं और ददलानी ने ट्विटर पर उनके इस वेश-भूषा पर टिप्पणी कर दी. ददलानी की टिप्पणी के बाद उनके खिलाफ लोगों ने ट्विटर पर मोर्चा खोल दिया. बाद में सोशल मीडिया पर ददलानी लगातार लोगों से माफी मांगते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें