राजनाथ करेंगे 3 सितंबर को कश्मीर दौरा करने वाली सर्वदलीय टीम का नेतृत्व
नयी दिल्ली : जम्मू कश्मीर का तीन सितंबर को दौरा करने वाली सर्वदलीय टीम का नेतृत्व गृह मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. कश्मीर घाटी में लगातार 51 वें दिन भी अशांति जारी रहने के बीच गृह मंत्री ने भाजपा और सरकार के शीर्ष पदाधिकारियों के साथ हालात की समीक्षा की. सिंह ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, […]
नयी दिल्ली : जम्मू कश्मीर का तीन सितंबर को दौरा करने वाली सर्वदलीय टीम का नेतृत्व गृह मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. कश्मीर घाटी में लगातार 51 वें दिन भी अशांति जारी रहने के बीच गृह मंत्री ने भाजपा और सरकार के शीर्ष पदाधिकारियों के साथ हालात की समीक्षा की. सिंह ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, वित्त मंत्री अरुण जेटली और पीएमओ में राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह के साथ बैठक की तथा सर्वदलीय दौरे के तौर तरीकों पर चर्चा की. इस बात की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है कि राजनाथ सिंह ही सर्वदलीय टीम का नेतृत्व करेंगे. बैठक में चर्चा की गई कि प्रतिनिधिमंडल किन संभावित लोगों और समूहों से बात करेगा.
सरकार ने विभिन्न राजनीतिक पार्टियों से अपने प्रतिनिधियों का नाम बताने को कहा है जो प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे. यह पूछे जाने पर कि बैठक में क्या हुआ, जितेन्द्र सिंह ने विस्तार से बताने से इनकार कर दिया और संवाददाताओं से बस इतना कहा, ‘राजनाथ सिंह एक वरिष्ठ नेता हैं और हम मार्गदर्शन के लिए आए हैं.’
यह बैठक एक ऐसे दिन हुई है जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से अपनी मुलाकात के एक दिन बाद आकाशवाणी पर अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कश्मीर के हालात का जिक्र किया. हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी के आठ जुलाई को मारे जाने के बाद से कश्मीर घाटी में लगातार 51 वें दिन भी अशांति जारी है. प्रधानमंत्री ने अपने ‘मन की बात’ संबोधन में कहा कि कश्मीर में किसी की भी जान जाना, चाहे वह किसी युवक की हो या किसी सुरक्षा कर्मी की, देश को ही नुकसान है.