13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

म्यांमार के साथ खड़े हैं 1.25 अरब भारतीय : पीएम मोदी

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार के राष्ट्रपति यू तिन काव के साथ दोनों पड़ोसी देशों के द्विपक्षीय संबंधों में नयी गति लाने के लिए आज विस्तृत बातचीत की. आंग सान सू ची की नेशनल लीग फाॅर डेमोक्रेसी के म्यांमार में सैन्य जुंटा के स्थान पर सत्ता में आने के बाद यह दोनों देशों […]

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार के राष्ट्रपति यू तिन काव के साथ दोनों पड़ोसी देशों के द्विपक्षीय संबंधों में नयी गति लाने के लिए आज विस्तृत बातचीत की. आंग सान सू ची की नेशनल लीग फाॅर डेमोक्रेसी के म्यांमार में सैन्य जुंटा के स्थान पर सत्ता में आने के बाद यह दोनों देशों के बीच पहली शीर्ष स्तरीय बातचीत थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और म्यांमार के राष्ट्रपति यू तिन काव ने प्रेस कान्फ्रेंस कर दोनों देशों के बीच हुए द्विपक्षीय वार्ता के बारे में जानकारी दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि म्यांमार को भरोसा दिलाता हूं कि हर कदम पर 1.25 अरब भारतीय आपके साथ खड़े हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी वर्षो पुरानी संस्कृति और हमारे समाज का ऐतिहासिक जुड़ाव रिश्तों को मजबूत करेगा. उन्होंने म्यांमार के राष्ट्रपति से कहा कि दोनों देशों के रिश्तों को एक नई उंचाई तक ले जाने और आपके साथ काम करने को लेकर मैं आशान्वित हूं.
सू ची की पार्टी की जबरदस्त जीत के बाद पांच महीने पहले राष्ट्रपति बनने के बाद यह तिन काव की पहली विदेश यात्रा है. तिन काव गत शनिवार को बौद्ध तीर्थ नगरी गया पहुंचे, जहां वह महाबोधी मंदिर, दाईजोक्यो बौद्ध मंदिर और म्यांमार के बौद्ध विहार भी गए. वह राजधानी दिल्ली पहुंचने से पहले कल आगरा गए और ताजमहल गए.
चीन म्यांमार में कई प्रमुख परियोजनाओं में निवेश बढाकर वहां अपना प्रभाव बढा रहा है. भारत के लिए भी म्यांमार एक महत्वपूर्ण पडोसी है और सुषमा ने गत सप्ताह म्यांमार की अपनी यात्रा के दौरान म्यांमार के नेतृत्व को बताया थी कि भारत उसे आगे बढने में ‘‘सभी तरह की मदद’ मुहैया करने को तैयार है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें