नयी दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर भारी बारिश के कारण जल जमाव हो गया. इस जल जमाव के कारण गड़गांव और दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम हो गया. एनसीआर में सुबह से भारी बारिश हो रही है. कई इलाकों में नाले का पानी भर गया है. गुड़गांव के हिरो होंडा चौक , सोहना रोड समेत कई इलाकों में ट्रैफिक जाम है. दिल्ली के मंडी हाउस इलाके में भी सड़कों पर पानी भरा है.
Delhi: Traffic snarls in several parts of the city following heavy rainfall (Visuals from ITO) pic.twitter.com/VbfJ6fsGoo
— ANI (@ANI) August 29, 2016