दिल्ली में भारी बारिश, कई इलाकों में लगा जाम

नयी दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर भारी बारिश के कारण जल जमाव हो गया. इस जल जमाव के कारण गड़गांव और दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम हो गया. एनसीआर में सुबह से भारी बारिश हो रही है. कई इलाकों में नाले का पानी भर गया है. गुड़गांव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2016 8:24 PM

नयी दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर भारी बारिश के कारण जल जमाव हो गया. इस जल जमाव के कारण गड़गांव और दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम हो गया. एनसीआर में सुबह से भारी बारिश हो रही है. कई इलाकों में नाले का पानी भर गया है. गुड़गांव के हिरो होंडा चौक , सोहना रोड समेत कई इलाकों में ट्रैफिक जाम है. दिल्ली के मंडी हाउस इलाके में भी सड़कों पर पानी भरा है.

ध्यान रहे कि बीते 28 जुलाई को दिल्ली और गुड़गांव के कई इलाकों में भारी ट्रैफिक जाम लगा था. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुड़गांव में गुरुवार की शाम 6 बजे से ही कई किलोमीटर लंबा जाम लगा था. जल जमाव के कारण जाम 24 घंटे से ज्यादा देर तक लगा रहा था. लोग गाड़ियां छोड़कर पैदल ही अपने घर की तरफ निकल गये थे. हालात इतने खराब हो गये थे कि एहतियातन धारा 144 लागू है. पुलिस ने दिल्ली के लोगों से गुड़गांव की तरफ नहीं आने की अपील की थी. एक बार फिर बारिश के कारण ट्रैफिक जाम लगा है.

Next Article

Exit mobile version