केजरीवाल ने कहा,,सरकार को ब्लैकमेल करना चाहती हैं बिजली कंपनियां

नयी दिल्ली:मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बिजली वितरण का काम कर रहीं बीएसईएस की वितरण कंपनियों पर 10 घंटे प्रति दिन तक की बिजली कटौती की धमकी देकर सरकार को ब्लैकमेल करने की कोशिश करने का आज आरोप लगाया. मुख्यमंत्री ने इन कंपनियों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी देते हुए कहा कि उनके लाइसेंस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2014 9:56 AM

नयी दिल्ली:मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बिजली वितरण का काम कर रहीं बीएसईएस की वितरण कंपनियों पर 10 घंटे प्रति दिन तक की बिजली कटौती की धमकी देकर सरकार को ब्लैकमेल करने की कोशिश करने का आज आरोप लगाया. मुख्यमंत्री ने इन कंपनियों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी देते हुए कहा कि उनके लाइसेंस तक रद्द किए जा सकते हैं.

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि टाटा और अंबानी ही देश में बिजली वितरण का काम नहीं करते हैं. सरकार कंपनियों को भी प्रदेश देने की इच्छुक है. गौर तलब है कि इस समय दिल्ली में वितरण का काम टाटा समूह और अनिल अंबानी समूह की कंपनियों के पास है. अनिल अबानी के नेतृत्ववाली रिलायंस इन्फ्रा के सहयोग से चलने वाली बीएसईएस ने दिल्ली सरकार को आगाह किया है कि धन की कमी के मद्देनजर वह कल से आठ से 10 घंटे की बिजली कटौती कर सकती है.

इस संबंध में केजरीवाल ने कहा ‘‘बिजली कटौती की कोई वजह नहीं है. मैं उन्हें चेतावनी देना चाहता हूं कि यदि वे भविष्य में भय पैदा करने की कोशिश करते हैं तो सरकार उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.’’ बड़ी बिजली कटौती की कोई भी वजह खारिज करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली की वितरण कंपनियों के बही-खाते बहुत से सवालों के घेरे में हैं.

Next Article

Exit mobile version