प्रधानमंत्री की सतर्कता से बची डीडी के कैमरामैन की जान

जामनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सतर्कता से आज एक कैमरा मैन की जान बचा ली गयी. दरअसल हुआ यूं कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के जामनगर में साउनी (SAUNI) प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया.इस परियोजना के उद्घाटन समारोह को दूरदर्शन का कैमरामैन कवर कर रहा था. कैमरामैन जिस जगह पर खड़ा था वहां से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2016 6:55 PM

जामनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सतर्कता से आज एक कैमरा मैन की जान बचा ली गयी. दरअसल हुआ यूं कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के जामनगर में साउनी (SAUNI) प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया.इस परियोजना के उद्घाटन समारोह को दूरदर्शन का कैमरामैन कवर कर रहा था. कैमरामैन जिस जगह पर खड़ा था वहां से पानी की तेज धार गुजरने वाली थी. प्रधानमंत्री ने इस खतरे को भांप लिया.पीएम ने वहां पर मौजूद लोगों को अलर्ट कर दिया.

#WATCH: PM Modi alerts DD cameramen to move from a precarious spot as water was released at Aji Dam, Gujarat.https://t.co/dFWtVEPlkb

— ANI (@ANI_news) August 30, 2016

कैमरामेन के स्पॉट छोड़ने के बाद पानी की धार इतनी तेज थी कि कैमरा व ट्राइपोड बह गया. हालांकि बाद में कैमरा व ट्राइपोड को रिकवर कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version