बहुगुणा का हटना पार्टी की अंदरुनी कलह का परिणाम :भाजपा
देहरादून : मुख्य विपक्षी भाजपा ने आज विजय बहुगुणा की उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से विदाई को सत्ताधारी कांग्रेस की राज्य इकाई की अंदरुनी कलह का पहला परिणाम बताते हुए कहा कि इसका दूसरा नतीजा लोकसभाचुनावोंके बाद देखने को मिलेगा जब पार्टी को प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर पराजय का सामना करेगी. राज्य विधानसभा […]
देहरादून : मुख्य विपक्षी भाजपा ने आज विजय बहुगुणा की उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से विदाई को सत्ताधारी कांग्रेस की राज्य इकाई की अंदरुनी कलह का पहला परिणाम बताते हुए कहा कि इसका दूसरा नतीजा लोकसभाचुनावोंके बाद देखने को मिलेगा जब पार्टी को प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर पराजय का सामना करेगी.
राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय भट्ट ने कहा कि लोकसभा चुनावों से कुछ ही समय पहले सरकार का चेहरा बदल देने से कांग्रेस के राजनीतिक भविष्य में कोई बदलाव नहीं आयेगा. उन्होंने कहा कि बहुगुणा को हटाये जाने से नतीजे कांग्रेस के पक्षमेंनहीं होंगे.
भट्ट ने बताया, कांग्रेस लोगों के दिमाग से उतर चुकी है. चेहरा बदलने से पार्टी का कोई भला होने वाला नहीं है. बहुगुणा की विदाई पार्टी की अंदरुनी कलह का पहला नतीजा है और इसका दूसरा नतीजा लोकसभा चुनावों के बाद देखने को मिलेगा जब पार्टी को पांचों सीटों पर हार का सामना करना पड़ेगा.उन्होंने कहा कि लोगों का कांग्रेस से मोहभंग हो चुका है और इन बाहरी बदलावों से परिणामों पर कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है.